हल्द्वानी: बरेली का नशा तस्कर लाखों रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार,

सागर मलिक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के दिशा निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में काठगोदाम पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली टीम ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ एक नशे के सौदागर को दबोचा। नशे का

पकड़े गए आरोपी सुरेश मौर्य द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया गया कि वह बरेली से सस्ते दाम में स्मैक लाकर यहां हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के पास 138 ग्राम स्मैक बरामद की है इस अपराध में उसके और साथी सम्मिलित है। तस्कर का इतिहास खंगाला जा रहा है। स्मैक की कीमत 13.80 लाख बताई गई है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 5000 रुपए इनाम की घोषणा की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल बनाने हेतु मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध अपने–अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है।
हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी , भूपेन्द्र सिंह धौनी ,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम, राजवीर नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 04.02.2023 को क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान 01 स्मैक तस्करो से 138 ग्राम स्मैक के बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

दिनांक -04.02.2023 को उ.नि. फिरोज आलम ,कॉन्स्टेबल करतार सिंह, कांस्टेबल कुंदन कठायत, कांस्टेबल अशोक रावत के द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत अभियुक्त सुरेश मोर्य पुत्र राम मोर्य निवासी 258 अशोक नगर पो0 मणिनाथ थाना सुभाष नगर जिला बरेली उ0प्र0 को वेलवाल कम्पलेक्स काठगोदाम से 138 ग्राम स्मैक को मोटरसाइकिल मोटर साईकिल UP25DC-3486 में तस्करी करते हुये नैनीताल-हल्द्वानी मुख्य मार्ग स्थिति बेलवाल कॉम्प्लेक्स के पास काठगोदाम से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम पर मुकदमा एफआईआर नं0-14/2023 धारा-8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं।

पूछताछ अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह उ0प्र0 का रहने वाला जो अक्सर भारी मात्रा में स्मैक बरेली से लेकर हल्द्वानी व आस- पास के पहाङी क्षेत्रो में सप्लाई करता है । अभियुक्त के साथ स्मैक तस्करी में सम्मलित अन्य साथियों को भी तस्दीक किया जा रहा है।
गिरफ्तार
घटनास्थल- नैनीताल-हल्द्वानी मुख्य मार्ग स्थिति बेलवाल कॉम्प्लेक्स के पास काठगोदाम,

अपराधिक इतिहास-

अभियुक्त के अपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों/जनपदों से जानकारी प्राप्त की जा रही है

गिरफ्तार अभियुक्त

1- अभियुक्त सुरेश मोर्य पुत्र राम मोर्य निवासी 258 अशोक नगर पो0 मणिनाथ थाना सुभाष नगर जिला बरेली उ0प्र0 को वेलवाल कम्पलेक्स काठगोदाम

बरामदगी विवरण –

अभि0 के कब्जे से 138 ग्राम स्मैक बरामद।
2- मोटर साईकिल UP25DC-3486

पुलिस टीम

1-श्री भूपेंद्र धोनी (CO HLD)
2- श्री प्रमोद पाठक (थानाध्यक्ष काठगोदाम)
3- श्री राजवीर सिंह (प्रभारी SOG)
4- श्री फ़िरोज़ आलम (चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम)
5- हे0कानि0 कुंदन सिंह (SOG)
6- कानि0 करतार सिंह
7- कानि0 अशोक सिंह(SOG)

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महर्षि दयानन्द सरस्वती समारोह में रविदास जयंति पर सफाई कर्मियों के चरण धौ कर किया सम्मान

Sun Feb 5 , 2023
महर्षि दयानन्द सरस्वती समारोह में रविदास जयंति पर सफाई कर्मियों के चरण धौ कर किया सम्मान। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 ब्रहमसरोवर पर चल रहे चतुर्वेद पारायाण यज्ञ में संत रविदास जयंति पर सफाई कर्मियों ने वेद मंत्रों पर यज्ञ में डाली आहुति।देश के कोने-कोने से […]

You May Like

Breaking News

advertisement