रेलवे पुल बंद रहने के करण एंटी क्राइम एंटी नारकोटिक्स इंडिया विंग ने प्रशासन को कुछ सुझाव लिख कर दिया मांग पत्र

रेलवे पुल बंद रहने के करण एंटी क्राइम एंटी नारकोटिक्स इंडिया विंग ने प्रशासन को कुछ सुझाव लिख कर दिया मांग पत्र

फिरोजपुर 14 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देश के मुताबिक रेलवे पुल चार माह के लिए बंद हो रहा है। आने वाले 4 माह में इसके कारण उत्पन होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ऐंटी क्राईम ऐंटी नारकोटिक इंडिया विंग प्रशासन को अपील करते हुए पुलिस एवम प्रशासन को महत्वपूर्ण बातें लिख कर दिया मांग पत्र ।
जिला प्रशासन को पुल बंद करने से पहले नीचे लिखी बातों को ध्यान में रखते हुए एक रोडमैप तयार करना चाहिए ताकि भविष्य में आने वाली गंभीर समस्या से बचा जा सके ।
1.ट्रैफिक को one way किया जाए
2.एमिनिस्ट्रेशंन को आर्मी से बात करके supply Ground Road को पब्लिक के लिए खोलना चाहिए. जो 9-10 सालों से बन्द पड़ी है..

  1. जिला प्रशासन पुल पर आवाजाई रोकने से पहले सभी वैकल्पिक रास्तों की उचित मुरंमत करवाए।
  2. बिजली बोर्ड रोड वाले रास्ते पर पेड़ों की उचित छंंटाई करवाई जाए तथा वहां पर रोड लाइट्स का उचित प्रबध किया जाए ताकि ट्रैफिक में किसी किस्म की बाधा उत्पन्न ना हो।
  3. सिटी बस स्टैंड से बसों का आवागमन वाया सिटी अगले चार माह के लिए बिल्कुल बंद किया जाए और बसों को वाया बस्ती निजामदीन कैंट की ओर निकाला जाए।
  4. सुबह स्कूल खुलने के समय और छुट्टी के समय पर अकसर टै्रफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है इसको मध्य नज़र रखते हुए इस समय पर ट्रैफिक पुलिस की उचित स्थानों पर खास वयवस्था की जाए।
  5. भारी वाहनों की एण्ट्री इस दौरान शहर में बिल्कुल बंद रखी जाए जिसमे ट्रैक्टर ट्राली भी शामिल हैं ।
  6. बच्चों को स्कूल भेजने वाले पैरेंटस इन चार माह के दौरान कार का इस्तेमाल कम से कम करें ताकि आपको ट्रैफिक में ना फंसना पड़े।
  7. विभिन्न स्कूल प्रशासन आपस में मीटिंग कर स्कूल खुलने और बंद होने के समय में कम से कम 30 मिनट का परिवर्तन कर ट्रैफिक कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
  8. इन 4 माह के दौरान सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती 24 घण्टे की जाए ताकि ट्रैफिक सुचारू ढंग से चल सके एवम असमाजिक तत्वों से भी बचा जा सके ।
    श्री सूरज मेहता ने बताया कि मानयोग डिप्टी कमिश्नर ने भरोसा दिलाया कि हम फिरोजपुर वासियों की मुश्किलों का ध्यान रखेंगे।
    इस मौके पर चेयरमैन संदीप गुलाटी, नेशनल प्रेसिडेंट राजेश लूना, जिला प्रधान सूरज मेहता, दीपक शर्मा,गौरव डोडा , ए. के वधवा, सुमित बजाज, संजीव शर्मा उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਦੇਸ਼ ਦੀ ਵੰਡ ਕਾਰਨ ਪੀੜਤ' ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਯਾਦ ਵਿੱਚ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸਮਾਗਮ ਆਯੋਜਿਤ

Tue Aug 15 , 2023
‘ਦੇਸ਼ ਦੀ ਵੰਡ ਕਾਰਨ ਪੀੜਤ’ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਯਾਦ ਵਿੱਚ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸਮਾਗਮ ਆਯੋਜਿਤ ਗੱਟੀ ਰਾਜੋ ਕੇ ਸਕੂਲ ਵਿੱਚ ਦਿੱਤੀ ਭਾਵ ਪੂਰਨ ਸ਼ਰਧਾਂਜਲੀ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ 14 ਅਗਸਤ {ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ}= ਆਜ਼ਾਦੀ ਦਿਹਾੜਾ ਜਿੱਥੇ ਪੂਰੇ ਦੇਸ਼ ਵਿੱਚ ਉਤਸ਼ਾਹ ਨਾਲ ਮਨਾਇਆ ਜਾਂਦਾ ਹੈ , ਉੱਥੇ ਦੇਸ਼ ਦੀ ਵੰਡ ਮੌਕੇ ਹੋਏ ਦੰਗਿਆਂ ਵਿੱਚ ਲੱਖਾਂ […]

You May Like

Breaking News

advertisement