प्रशासन की लापरवाही से भूसी भरी ओवर लोड़ ट्रैक्टर ट्राली पलटने से लगा सड़क पर लम्बा जाम कभी भी कोई हो सकता है बड़ा हादसा प्रशासन मौन

प्रशासन की लापरवाही से भूसी भरी ओवर लोड़ ट्रैक्टर ट्राली पलटने से लगा सड़क पर लम्बा जाम कभी भी कोई हो सकता है बड़ा हादसा प्रशासन मौन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सी बी गंज थाना क्षेत्र के हाइवे पर सड़क कम चौड़ी होने की वजह से एक भूसी भरी ट्रैक्टर ट्राली सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकराकर पलट गई ।जिससे हाईवे सड़क पर जाम लग गया
बताते चले कि एक भूसी भरी ट्रैक्टर ट्राली सड़क कम चौड़ी होने की वजह से वाहन को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराकर पलट गई है। जिसकी बजह से सड़क पर दूर दूर तक जाम लग गया और यातायात बाधित रहा है। वहीं राहगीरों ने बताया कि शहर से रामपुर की तरफ जा रही ओवर साइज भूसी से भरी ट्रैक्टर ट्राली सड़क चौड़ी कम होने गड्डों को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर लगे पेड़ों में उलझ गई पलट गई है। जिसमें भरी भूसी पूरी सड़क पर फैल गई और सड़क पर लम्बा जाम लग गया । वहीं गनीमत रही की जिस समय ये हादसा हुआ उस समय सड़क पर कोई मोटर साईकिल सबार व पैदल राहगीर इस ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में नहीं आये । नहीं तो कोई भी बडा हादसा हो सकता था। जिसका इस ओर जिले के किसी भी आलाअधिकारियों का ध्यान नहीं जाता है। और आये -दिन इस तरह की लापरवाही रहित ट्रैक्टर ट्रालियों को सड़कों पर फर्राटा भरते देखा जा सकता है। और यही प्रशासन की लापरवाही कभी भी किसी की जान भी ले सकती है। और सड़कों पर हो रहे गड्डे व अतिक्रमण भी हादसों को न्यौता देते देखे जा सकते हैं । वहीं कमिश्नर ने कहा था सभी सड़कें गड्डा मुक्त होगीं । लेकिन यहॉ तो पीडव्लूडी व नगर -निगम कमिश्नर के आदेश का भी पालन नहीं करते हैं जिसकी हादसे की एक वजह जनता यह भी मान रही है। वहीं कुछ सड़क से गुजरते राहगीरों कहा कि योगी सरकार ने सड़कों का गड्डा मुक्त कराने की बात कही थी लेकिन जमीनी हकीकत में सड़क से न अतिक्रमण हटा और न ही सड़के गड्डा मुक्त हुई है। जिसकी बजह से आये दिन हादसे होते हैं और राहगीरों की जान जाती रहती हैं । वहीं योगी सरकार का भी आदेश सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। और जमीनी हकीकतकुछ और ही वयॉ कर रही है। वहीं अब देखना है कि जिसे के आलाअधिकारी कम खबर का संञान लेकर सड़कों को गड्डा मुक्त करते हैं और कब तक सड़क से अतिक्रमण हटाने में कामयाब होते हैं ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ट्राफिक रूल तोड़ने पर ट्राफिक विभाग काट रहा है चालान

Sat Feb 4 , 2023
ट्राफिक रूल तोड़ने पर ट्राफिक विभाग काट रहा है चालान दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली: ट्राफिक पुलिस व्दारा ट्राफिक रूल के प्रति वाहन सवारों को किया जा रहा है जागरूक । वहीं अभियान चलाकर वाहन चलाते समय नियम तोड़ने पर ट्राफिक विभाग चालान भी काट रहा है। और आज यातायात माह […]

You May Like

Breaking News

advertisement