आज़मगढ़: चेकिंग के दौरान 53 राशि पड़िया के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 ट्रक सीज


थाना- महराजगंज
चेकिंग के दौरान 53 राशि पड़िया के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 ट्रक सीज

  1. पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण (संक्षेप में)- अभियुक्तगण द्वारा ट्रक नं0 UP 21 BN 4390 में 53 राशि पड़िया लादकर क्रुरता पूर्वक ले जाते समय चेकिंग के दौरान उ0नि0 सुधीर पाण्डेय मय हमराह द्वारा गिरफ्तार कर मय 53 राशि पड़िया के थाना हाजा लाकर दाखिल किया व फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 374/22 धारा 11 (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 पंजीकृत कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है ।
  2. गिरफ्तारी की विवरण- दिनांक- 29.09.2022 को उ0नि0 सुधीर पाण्डेय मय हमराह द्वारा परशुरामपुर नहर पुलिया के पास मौजूद थे कि सूचना पर बिलरियागंज की तरफ आ रहे एक ट्रक में पड़िया लदा हुआ है इस सूचना पर मौके पर पहुँच कर पुलिस वाले चेकिंग कर रहे थे कि अचानक ट्रक वाला पुलिस वालो को देखकर भागने लगा जिन्हे पेट्रोल पम्प जलालपुर के पास से पकड़ लिया गया । ट्रक से व्यक्तियो को उतार कर बारी बारी नाम पता पूछा गया तो अपना नाम क्रमश: 1.कृष्णमाधव नायक पुत्र स्व0 अम्बिका नायक निवासी सरदहा बाजार थाना महराजगंज आजमगढ़, 2.श्रीराम यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी बरोहीपुरा पाण्डेय थाना- राजेसुल्तानपुर जनपद- अम्बेडकरनगर, 3.पहलू पुत्र रमजान निवासी साहबनगर थाना शेरगढ़ जनपद मथुरा बताये तथा गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि ट्रक में पड़िया लादे हुए है जिसे बेचने के लिये ले जा रहे थे , मौके से 53 राशि पड़िया बरामद हुयी । पकड़े गये व्यक्तियो को धारा 11 (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 का अपराध बताकर समय करीब 15.50 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । बरामदशुदा ट्रक नं0 UP 21 BN 4390 को धारा 207 MV ACT में सीज कर थाना परिसर खड़ा किया गया । दौराने बरामदगी व गिरफ्तारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार के आदेशो निर्देशों का पालन करते हुए मौके पर गिरफ्तारी अधिपत्र तैयार किया गया ।
    पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 374/22 धारा 11 (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़
    आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
    गिरफ्तार अभियुक्त-
    1.कृष्णमाधव नायक पुत्र स्व0 अम्बिका नायक निवासी सरदहा बाजार थाना महराजगंज आजमगढ़,
    2.श्रीराम यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी बरोहीपुरा पाण्डेय थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर,
    3.पहलू पुत्र रमजान निवासी साहबनगर थाना शेरगढ़ जनपद मथुरा
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- SO श्री कमलकान्त वर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 सुधीर पाण्डेय मय हमराह का0 सुनील कुमार सरोज, का0 रामबाबू यादव, थाना महराजगंज, आजमगढ़।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: रंगदारी मांगने वाले भकोले सिंह उर्फ सुजीत के गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, अवैध तमंचा कारतूस बरामद

Fri Sep 30 , 2022
थाना- रानी की सरायरंगदारी मांगने वाले भकोले सिंह उर्फ सुजीत के गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, अवैध तमंचा कारतूस बरामद रंगदारी मांगने वाले भकोले सिंह उर्फ सुजीत के गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, अवैध तमंचा कारतूस बरामद ।पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण (संक्षेप में)- दिनांक 27.09.2022 को वादी सुमित कुमार […]

You May Like

advertisement