आज़मगढ़:नकल माफिया गैग का पर्दाफाश 22 अभियुक्त गिरफ्तार

नकल माफिया गैग का पर्दाफाश 22 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
गैग बनाकर परीक्षार्थियों से की जाती थी अवैध वसूली
नगदी भारी मात्रा में रुपये चेक डायरी बरामद

आजमगढ़:थाना- रानी की सराय दिनांक 23.01.2022 को आयोजित होने वाले शिक्षक परीक्षा- 2022 के दौरान नकल कराने के लिए गैंग बनाकर साजिश करके परीक्षार्थियों से अवैध धन वसूली करते थे पुलिस के सर्तकता से परीक्षा के पहले नकल माफिया गैग का पर्दाफाश परीक्षा में योजनावद्ध तरीके से नकल माफिया द्वारा चलाया गैंग नगदी कैश 51 लाख 20 हजार रूपये (2,70,000/- रूपया नकद व 06 चेक 48,50,000 रूपये के), दो चार पहिया वाहन व एक डायरी के साथ 22 अभियुक्त गिरफ्तार अभियुक्त के स्कूल के प्रबंधक/प्रिसिंपल/स्टाप व स्कूल का नाम स्कूल का नाम- हरिशचन्द्र इण्टर कालेज आजमपुर, कंधरापुर
1- सूर्यप्रकाश यादव पुत्र हरिशचन्द यादव निवासी आजमपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ (प्रबंधक)
2- धर्मेन्द्र यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी आजमपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ (अध्यापक)
3- हरेन्द्र यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी धर्शन थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ (बाबू)मार्डन इण्टर कालेज भदुली, सिधारी आजमगढ़ ।*
1- बेदप्रकाश यादव पुत्र स्व0 बलिराम यादव निवासी भदुली थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ ( प्रबंधक)
क्रास वैली इण्टर कालेज, सठियावं*
1- सहर्ष राय उर्फ गोल्डी राय पुत्र सुनील राय निवासी कुकुड़ीपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ (प्रबंधक)नारायण पब्लिक स्कूल लक्षिरामपुर*
1- देवेन्द्र यादव पुत्र बृजभान यादव निवासी अराजी अजगरा मसरकी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ (प्रबंधक)
महात्मा इण्टर कालेज सेठवल रानी की सराय*
1- हरेन्द्र यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी सेठवल थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ (प्रबंधक)
2- अरविन्द कुमार यादव पुत्र सुबेदार यादव निवासी खलिलाबाद थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ (बाबू)
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय आजमगढ़
1,धर्मेन्द्र कुमार राय उर्फ बब्लू राय पुत्र रामचेत राय निवासी देवड़ा दामोदरपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ (बाबू)
जीयनपुर स्कूल1- कमलेश कुमार पुत्र शंकर राम निवासी हरैया थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ (प्रबंधक)
आजाद इण्टर कालेज आहोपट्टी कोतवाली*
1- इन्द्रेश यादव पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी आहोपट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ (प्रबंधक)

फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है पुलिस द्वारा दी जा रही दबिश

  1. मुकेश राय उर्फ रिंटू राय पुत्र हृदयनरायन राय निवासी मानपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़
  2. सुनील कुमार यादव पुत्र अज्ञात निवासी आहोपट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
  3. तुसार सिंह पुत्र अज्ञात पता (देवदास इण्टर कालेज संवेदा थाना जहानागंज ), आजमगढ़ (प्रबंधक)
  4. धीरज राय पुत्र अज्ञात पता (कर्मचारी विपलव विक्रम राय महिला महा विद्यालय हरैया जीयनपुर) , आजमगढ़
  5. धर्मेन्द्र पुत्र अज्ञात निवासी हाजीपुर बम्भौर थाना मुबारकपुर , आजमगढ़
  6. अनन्त कुमार पुत्र अज्ञात निवासी हीरापट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
  7. सिकन्दर यादव पुत्र अज्ञात ( प्रबन्धक महात्मा इण्टर कालेज सेठवल) निवासी सेमरहा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़
  8. जगजीवन पुत्र अज्ञात पता अज्ञात (अध्यापक , हरिश चन्द्र इण्टर कालेज कंधरापुर)पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा गैंग का पर्दाफास करने वाली पुलिस टीम (उ0नि0 ज्ञान चन्द्र शुक्ला पीआरओ पुलिस अधीक्षक को 20 हजार रूपये तथा अन्य पुलिस टीम को 25 हजार रूपये ) को पुरस्कृत किया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: भाजपा छोड़ कांगेस में शामिल हुए प्रमोद शर्मा,

Mon Jan 24 , 2022
रुड़की भाजपा छोड़ कांग्रेस की जॉइन पिरान कलियर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता व मण्डल महामंत्री प्रमोद शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस जॉइन करने की बात कहीपिरान कालियर विधानसभा के गाँव दौलतपुर में अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि हालांकि वह बहुत पुराने […]

You May Like

Breaking News

advertisement