आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हाजीपुर में चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने बुनियादी समस्याओं को तुरंत संज्ञान लेने के दिये निर्देश

आजमगढ़ 10 अगस्त– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य की अध्यक्षता में आज तहसील सगड़ी के अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हाजीपुर में राहत चौपाल लगायी गयी। इस अवसर पर
बाढ़ से बचाव के सम्बन्ध में क्षेत्रवासियों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को आपदा के समय प्रबंधन, बचाव व राहत के लिए जागरूक किया।
आपदा विशेषज्ञ डॉ0 चंदन कुमार ने आपदा में क्या करें क्या ना करें पर विस्तृत प्रकाश डाला। चौपाल में वज्रपात से बचाव हेतु सुरक्षा के उपाय व सलाह दी गई, जिसमें मुख्य रूप से दामिनी, आपदा प्रहरी व सचेत एप को मोबाइल में डाउनलोड करने की जानकारी दी गई, जो 20 से 40 किलोमीटर की परिधि में आकाशीय बिजली की 10 मिनट पूर्व एलर्ट
करेगा। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ के समय मुख्य रूप से सर्पदंश, आकाशीय बिजली व नाव पलटना की आपदा के समय सावधानी और सलाह दी गई। बाढ़ खंड अभियंता धनंजय कुमार में बाढ़ से बचाव की तैयारी व कार्य के सम्बन्ध में लोगों को बताया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी ने बताया कि 30 लीटर पानी में एक क्लोरीन की टेबलेट डालकर पानी को स्वच्छ करने, व मच्छर के प्रकोप से बचने के लिए संचारी व दस्तक टीम के द्वारा घर-घर पहुंचकर आशा जागरूक करेंगी। पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 एसके सिंह ने पशुओं के टीकाकरण व गला घांटू के लक्षण तथा बीमार पशुओं को स्वस्थ पशु से अलग रखने के साथ ही एंबुलेंस की जानकारी दी। उन्होने बताया कि टोल फ्री नंबर 1962 पर काल करने पर आपके पशुओं का ईलाज आपके द्वार पर ही सम्भव है। जिला पूर्ति अधिकारी श्री सुनील कुमार पुष्कर ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा व वितरण की जानकारी दी। डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने बाढ़ के समय की तैयारियों के सम्बन्ध में बताया। विद्युत विभाग के द्वारा आपदा के
समय बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में विद्युत विच्छेदन व दुर्घटना पर कॉल करने के लिए प्रेरित किया। कृषि विभाग के तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार शर्मा ने कृषि बीमा की जानकारी दी। इस दौरान ग्राम प्रधान देवारा खास राजा, राम सिंगार, बांका ग्राम प्रधान हीरालाल यादव, प्रधान अरुण सिंह, हाजीपुर प्रधान सुभाष पटेल के द्वारा बंधा रिसाव व बाढ़ प्रभावित क्षेत्र अंधेरी में डूबने की समस्या से अवगत कराया गया।
इस दौरान विधायक डॉ0 एचएन सिंह पटेल ने बेलहिया ढाला व हाजीपुर गोला पुल के निर्माण के सम्बन्ध में अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को त्वरित रूप से
समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होने आपदा के समय गांव के युवकों को जागरूक व प्रशिक्षित करने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने राहत कैंप में आपदा से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने परिसर में वृक्षारोपण किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने नव निर्माणाधीन हाजीपुर गोला पुल का
निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी विभाग के मुख्य अभियंता को
तकनीकी सलाह के लिए निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस सहायता के लिए
112 नंबर व आपदा के समय बाढ़ चौकी पर अनुभवी सिपाहियों की नियुक्ति कर दी गई है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अरुण दीक्षित, क्षेत्राधिकारी सगड़ी श्री महेंद्र शुक्ला, रौनापार थाना प्रभारी रामप्रसाद बिंद,
खंड विकास अधिकारी श्रेष्ठांक सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रविता राव, न्यायिक उपजिलाधिकारी राजकुमार कुमार बैठा सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन उपजिलाधिकारी सगड़ी श्री अतुल गुप्ता द्वारा किया गया।

आजमगढ़ 10 अगस्त– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय जाफरपुर पल्हनी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को अल्बेन्डाजोल की गोली खिलाई जायेगी। यह दवा बच्चों के पेट में कृमि को समाप्त करने के लिए दी जाती है। जो बच्चों के सर्वांगीण विकास शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और संवेदनात्मक विकास के लिए उनकी आयु के अनुरूप दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी ने बताया कि दवा
को नियमानुसार खाना अनिवार्य है। इस दवा के सेवन न करने से पेट में होने वाले कीड़े या कृमि से बच्चों के शरीर में पोषण की कमी हो जाती है, जिससे बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर होने लगते हैं। बच्चे के कमजोर शरीर में अनेक बीमारियां जैसे खून की कमी (एनीमिया) इत्यादि होने लगती है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एनडीडी) डॉ0 वाई प्रसाद ने बताया की बच्चे अक्सर कुछ भी उठाकर मुंह में डाल लेते हैं या फिर नंगे पांव ही संक्रमित स्थानों पर चले जाते हैं, इससे उनके पेट में कीड़े विकसित हो जाते हैं। इसलिए अल्बेन्डाजोल खाने से यह कीड़े पेट से बाहर हो जाते हैं। अगर यह कीड़े पेट में मौजूद हैं तो बच्चे के आहार का पूरा पोषण कृमि हजम कर जाते हैं, जिससे खून की कमी हो जाती है, क्योंकि इन बच्चों एवं किशोर-किशोरियों में संक्रमण से खून की कमी होती है, जिससे मानसिक एवं शारीरिक विकास पर बुरा प्रभाव
पड़ता है। कृमि के कारण कुपोषण में वृद्धि और शारीरिक विकास पर खास असर पड़ता है। उन्होने बताया कि जनपद में कुल 25 लाख से अधिक बच्चों को कृमि नियंत्रण के लिए अल्बेण्डाजोल की गोली खिलाई जाएगी। वहीं छूटे हुये बच्चों को 17 अगस्त को मॉपअप राउंड में गोली खिलाई जाएगी।
डॉ प्रसाद ने बताया कृमि मुक्ति दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है। खाना खाने के बाद ही दवा को खिलाई जाएगी। उपचार के खुराक आयु के अनुसार दी जाती है, जैसे 1 से 2 वर्ष के बच्चों को अल्बेण्डाजोल की आधी गोली को दो चम्मच के बीच चुरा कर साफ पानी में मिलाकर खिलाएँ। 2 से 3 वर्ष तक के बच्चों को एक पूरी गोली चम्मच में चुरा कर पानी के साथ खिलाएँ और 3 से 19 वर्ष तक बच्चो, किशोरों एवं किशोरियों को एक पूरी गोली को चबाकर खाना है। चबाकर खाने से गोली गले में नहीं अटकती है। अतरौलिया ब्लॉक की आशा संगिनी कंचन पाण्डेय ने बताया कि हम लोगों को दवा खिलाने के लिए प्रशिक्षित किया गया था। स्कूल जाने एवं न जाने वाले 01 से 19 साल के सभी बच्चों को दवा खिलाई गयी है, जो बच्चे इस अभियान से छूटे जाएंगे, उन्हें 17 अगस्त को मॉपअप राउंड में दवा खिलाई जाएगी।
प्राथमिक विद्यालय अतरौलिया के सात वर्षीय लाभार्थी सोनू की माँ ने बताया कि मेरे बच्चे को आज उसके स्कूल में कृमि मुक्ति की दवा खिलाई गई है। दवा सेवन के दौरान और घर आने के बाद भी कोई दिक्कत नहीं हुई है।
कृमि से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए यह दवा एक बेहतर उपाय है, जिन बच्चों के पेट में पहले से कृमि होते हैं, उन्हें कई बार कुछ हल्के प्रतिकूल प्रभाव हो सकते हैं, जैसे- हल्का चक्कर, थोड़ी घबराहट, सिर दर्द, दस्त, पेट में दर्द, कमजोरी, मितली, उल्टी या भूख लगना। इससे घबराना नहीं है, दो से चार घंटे में स्वतः ही समाप्त हो जाती है। आवश्यकता पड़ने पर आशा या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद से चिकित्सक से संपर्क कर उचित सलाह लें।

आजमगढ़ 10 अगस्त– मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश, सरकार की प्रेरणा से टैक्स बेस बढ़ाने हेतु पंजीयन जागरुकता अभियान के क्रम में आज चौक बाजार में अग्रवाल धर्मशाला में एक मेगा सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सभी व्यापार मण्डल के सभी पदाधिकारी एवं भारी संख्या में व्यापारीगण प्रतिभाग किये। बैठक में व्यापारियों की ओर से श्री संतप्रसाद अग्रवाल, श्री पदमाकर लाल वर्मा, श्री सुधीर अग्रवाल व अन्य व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण एवं व्यापारीगण उपस्थित हुए। श्री श्रीराम सरोज,संयुक्त आयुक्त(कार्यपालक-प्रशासन) राज्य कर,आजमगढ़ सम्भाग,आजमगढ़ (7235002123) एवं विभाग के सभी
खण्डों के उपायुक्त, सहायक आयुक्त एवं राज्य कर अधिकारी भी प्रतिभाग किये और सभी ने जी0एस0टी0 में पंजीकृत होने के फायदे बारे में प्रकाश डाला आज के इस सेमिनार से पूर्व, पंजीयन बढ़ाओं अभियान के क्रम में दिनांक-08 अगस्त 2023 को सूचना (स्कोप) संकलन के उद्देश्य से गुड्स एवं सेवा से जुड़े विभागों जैसे परिवहन, श्रम, बिजली, वन, खाद्य सुरक्षा, बाट माप, खनन, निबन्धन व सी0जी0एस0टी0 आदि
के अधिकारियों के साथ भी बैठक की गयी और पंजीयन बढ़ाये जाने के स्कोप के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करायी गयी थी, जिसमें वन विभाग , बिजली विभाग, खाद्य सुरक्षा, बाटमाप, उद्योग विभाग, निबन्धन विभाग इत्यादि विभागों द्वारा पंजीयन बढ़ने/बढ़ाने के संबंध में बड़े स्कोप से अवगत कराया गया था, जिसके बारे में आज उपस्थित व्यापारी बन्धुओं को भी अवगत कराया गया। इस सबंध में व्यापारी
बन्धुओं की ओर से उपस्थित श्री सुधीर कुमार अग्रवाल ,अध्यक्ष मेडिकल एसोसिएशन द्वारा विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया एवं कई महत्वपूर्ण सुझाव देतें हुए अपंजीकृत व्यापारियों से पंजीयन प्राप्त करने की अपील की गयी और अपनी ओर से समाचार निकलवाकर पंजीयन
का लाभ बताते हुए भारी मात्रा में व्यापारियों को पंजीकृत कराने हेतु आश्वासन दिया गया। व्यापारी बन्धुओं की ओर से उपस्थित श्री संतप्रसाद अग्रवाल एवं श्री सुधीर अग्रवाल द्वारा भी सुझाव दिया गया कि प्रधानमत्री लघु व्यापारी मानधन योजन अर्थात् पेशन योजना में रु0 55.00 से रु0 200.00 का अंश दान भले ही बढ़ा दिया जाये, किन्तु पेंशन की राशि और बढ़ाये जाने की बात कही गयी। इस क्रम में अधिक आयु वर्ग के व्यापारियों को भी पेंशन के दायरे में लाये जाने की बात कही गयी। इसके अतिरिक्त टेड वाइज बैठक कराये जाने का भी सुझाव दिया गया। इसी प्रकार उनके द्वारा दुर्घटना बीमा योजना में आग लगने से माल आदि के जल जाने व अन्य इस प्रकार की कोई दुर्घटना को भी दुर्घटना बीमा योजना में कवर कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया। इस अवसर पर श्री सुनील सिंह यादव, सहायक आयुक्त व अन्य अधिकारियों
ने रिटर्न/रिटर्न फाइलिंग व इस संबंध में समस्याओं के समाधान पर प्रकाश डाला गया। व्यापारियों की ओर से सुझाव व मार्गदर्शन भी आमंत्रित करने के साथ-साथ वैट बकाया पर भी व्यापारियों की समस्याओं के सम्बन्ध में पूॅंछा गया और कार्यालय आकर समस्या बताने पर तुरंत समाधान का आश्वासन दिया गया। अंत में श्री श्रीराम सरोज, संयुक्त आयुक्त(कार्यपालक-प्रशासन) राज्य कर,आजमगढ़ सम्भाग,आजमगढ़ (7235002123) द्वारा जी0एस0टी0
में पंजीयन के फायदों से अवगत कराते हुए प्रधानमंत्री लघु
व्यापारी मानधन योजना अर्थात् पेंशन योजना के बारे में व
दुर्घटना बीमा योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए
ईमानदार पंजीकृत करदाताओं को अपने-अपने पड़ोस व बाजार/जिले के अपंजीकृत व्यापारियों को पंजीयन लेने हेतु मोटिवेट करने के लिए और विभाग को सूचना साझा करते हुए पंजीयन में सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया। सेमिनार में परस्पर वार्तालाप एवं शेयरिंग से सभी व्यापारीगण व उपस्थित पदाधिकारीगण प्रफुल्लित हुए और व्यापारियों को मोटिवेट करके पंजीयन कराने का आश्वासन दिये जाने के साथ ही
परस्पर सधन्यवाद समाप्त की गयी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला प्रशासन और यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से ‘‘युवोदय हसदेव के हीरो‘‘ कार्यक्रम का शुभारंभ

Fri Aug 11 , 2023
जांजगीर-चांपा जिले को मिले ’’हसदेव के हीरो जांजगीर-चांपा 11 अगस्त 2023/  जिला प्रशासन और यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से ‘‘युवोदय हसदेव के हीरो‘‘ कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल की उपस्थिति में जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया गया। ‘‘युवोदय हसदेव के […]

You May Like

Breaking News

advertisement