बरेली उत्तर प्रदेश: ट्रैफिक पुलिस की मनमानी से हो रही ई-रिक्शा चालकों को परेशानी, एसएसपी से मिले यूनियन के पदाधिकारी

ट्रैफिक पुलिस की मनमानी से हो रही ई-रिक्शा चालकों को परेशानी, एसएसपी से मिले यूनियन के पदाधिकारी

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : बरेली की ट्रैफिक पुलिस रिमांड द्वारा ई-रिक्शा के लिए गलत रूट बनाये जाने व बहुत ज्यादा सख्ती की वजह से ई-रिक्शा चालकों को काफी परेशानी हो रही है। वह भुखमरी व आत्महत्या की कगार तक पहुंच गए है। इस मामले में आज यूनियन के पदाधिकारियों व ई रिक्शा चालकों ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है ।
इस दौरान एसएसपी के यहां ज्ञापन देने आए पदाधिकारियों ने बताया कि बरेली ट्रैफिक पुलिस द्वारा ई-रिक्शा के लिये गलत तरीके से 6 रूट बनाये गये हैं। जो कि हर लिहाज से सरासर गलत है।
जिस तरह ऑटो वालों को 16 किमी० परिधि में जाने की छूट है उसी तरह ई-रिक्शा वालों को भी 16 किमी० की परिधि में जाने की छूट मिलनी चाहिए। रूट बहुत ज्यादा घुमाकर लम्बे व सुनसान जगह से दिये गये हैं जिसकी वजह से सवारी बहुत कम मिलेगी व समय बहुत ज्यादा लगेगा, बैटरी भी जल्दी डिस्चार्ज हो जाएगी।
ई-रिक्शो व ऑटो वालों के लिए प्रमुख सड़कों पर एक लेन (पट्टी) बना दी जाये जिससे यातायात सुचारू चलता रहेगा। रूट बनाने से ई-रिक्शा व ऑटो वालों का शोषण बहुत बढ़ जायेगा । मुख्य जगहों पर चौकी चौराहा, कचहरी, किला, पटेल चौक आदि 34 जगहों पर आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है जो कि सरासर गलत है।
नई गाडियों की बिक्री पर रोक लगे जिससे ई-रिक्शे व ऑटो की संख्या शहर में नियंत्रित रहे। सबसे ज्यादा दुर्व्यवहार, चालान सीज की कार्यवाही ई-रिक्शा व ऑटो के साथ हो रही है, जो कि सरासर गलत है, जिससे भारी आक्रोश है। जंक्शन पर आपने दातागंज, सिरौली, बदायूँ आँवला वाली बसों की इन्ट्री कर दी है जिससे जंक्शन पर बेइन्तहा जाम लगता है जिसका इल्जाम ई-रिक्शा व ऑटो वालों पर आता है। कृपया इन्हें जंक्शन पर आने से रोके ई-बसें भी जंक्शन से ही जाती है सभी जाम का प्रमुख कारण है और ट्रैफिक पुलिस पर आरोप लगाया टारगेट सिर्फ और सिर्फ ई-बसों को बढ़ावा देना है जिसकी वजह से आप बहुत ज्यादा दबाव हम पर बना रहे हैं व गलत रूट बना रहे हैं।
ई-रिक्शों से शहरवासियों / सवारियों को बहुत ज्यादा फायदा है। बरसात एवं धूप आदि से बचाव के साथ-साथ प्रदूषण भी नहीं होता है। रूटों में मदीनाथ, सिठौरा, वंशीनगला, सिटी गल्ला मंडी, गन्ना मिल, कचहरी चौकी फरीदपुर रोड, आदि 34 जगह पर ई-रिक्शों का जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
बरेली ट्रैफिक पुलिस ने कोहाड़ापीर पेट्रोल पम्प से इज्जतनगर स्टेशन तक 990 ई-रिक्शा वालों का रूट बनाया है। जबकि वहाँ अगर एक के पीछे एक ई-रिक्शा भी लगा दिये जायें तब भी 990 ई रिक्शा उस छोटी जगह में नहीं समा सकते तो सवारियों मिलने का तो सवाल ही नहीं है। ई-रिक्शा पैडल वाले रिक्शों की तरह ही गली-गली होते हुए सवारियों को छोड़ते हैं। इनके लिए रूट बनाया जाना बिल्कुल गलत है। उन्होंने एसएसपी से मांग कि ई-रिक्शा व ऑटो के लिये रूट ना बनाये जायें बल्कि एक लेन बनायी जाये जिससे यातायात के साथ-साथ गरीबों की रोजी-रोटी भी चल सके।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली उत्तर प्रदेश:ट्रैफिक सिपाही ने गाड़ी का तोड़ा शीशा…चालक को पीटा, पीड़ित ने लगाया रुपए मांगने का आरोप

Sat Aug 12 , 2023
ट्रैफिक सिपाही ने गाड़ी का तोड़ा शीशा…चालक को पीटा, पीड़ित ने लगाया रुपए मांगने का आरोप दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : ट्रैफिक सिपाही ने सैटेलाइट चौराहे पर स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी चलाने वाले को बुरी तरह मारा-पीटा व उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए, जिसको लेकर बीच चौराहे पर वाहन […]

You May Like

Breaking News

advertisement