जीवन में परिवर्तन का सबसे बड़ा माध्यम है शिक्षा

“सूर्यांश शिक्षा महासभा एवं ग्रामीण महा भ्रमण अभियान 150 से अधिक ग्रामों में संपन्न”

“रमेश पैगवार एवं सूर्यांश के संरक्षकों ने ध्वज दिखाकर भ्रमण दलों को किया रवाना”

जांजगीर:- सूर्यांश ग्रामीण एहसास एवं जन जागरूकता महारैली अभियान के प्रथम चरण का शुभारंभ 24 सितंबर 2023 को हुआ। सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति द्वारा आयोजित ग्रामीण भ्रमण अभियान को रमेश पैगवार सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग एवं सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के संरक्षकों रामलखन सूर्यवंशी, ए.आर. सूर्यवंशी, ताराचंद रत्नाकर, प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी, टी.पी. भावे, राजेश ढोसले ने सूर्यांश ध्वज दिखाकर रवाना किया। बारह मार्गों के 150 से अधिक गांवों में ग्रामीण भ्रमण दलों ने शिक्षा सभा का आयोजन एवं कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करते हुए ग्रामीण प्रतिभाओं को सम्मानित किया एवं सूर्यांश प्रांगण सिवनी में संचालित निःशुल्क कोचिंग और विशेष साप्ताहिक कक्षाओं के माध्यम से बेहतर कैरियर निर्माण हेतु मार्गदर्शित किया।

      सूर्यांश ग्रामीण एहसास एवं जन जागरूकता महारैली अभियान के तहत मार्ग क्र. एक में मार्ग प्रभारी देव कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में मुख्य वक्ता रामलखन सूर्यवंशी एवं टी.पी. भावे के साथ भ्रमण दल में प्रसिद्ध लोक कलाकार एवं अभिनेता किशन लठारे ने भोजपुर ग्राम से शुभारंभ करते हुए घठोली, हथनेवरा, सोंठी, भवरेली, भाठापारा, मोहगांव, झर्रा, सरवानी, चोरिया, तेंदुआ, बरभांठा, परसापाली गांवो का भ्रमण किया। मार्ग क्र. दो मे मार्ग प्रभारी राम नारायण प्रधान के मार्गदर्शन में मुख्य वक्ता झंकारेश्वरादित्य प्रधान के साथ कमल गढ़वाल, सागर प्रधान, द्वारिका बनवा ने कोसमंदा, कमरीद, अफरीद, मुड़पार, पचोरी, सारागांव, देवरी, अमरूवा, बघौदा, सुखरी कला, अमलडीहा गांव का भ्रमण किया। मार्ग क्र. तीन में मार्ग प्रभारी गेंद राम प्रधान के मार्गदर्शन में मनहरण लाल सूर्यवंशी, ताराचंद रत्नाकर, रामायण प्रसाद सूर्यवंशी एवं सावन गुजराल ने मुक्ता राजा से भ्रमण का शुभारंभ करते हुए पलाड़ीकला, भागोडीह, सकरेली, बगबुड़वा, सकर्रा, आमनदुला, सुकलीपाली, ठठारी, बस्ती बाराद्वार, डेरागढ़ गांव का भ्रमण कर विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया।

    सूर्यांश शैक्षणिक ग्रामीण भ्रमण अभियान के मार्ग क्र. चार में मार्ग प्रभारी श्रद्धा कुमार रोलेज के मार्गदर्शन में मुख्य वक्ता प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी के साथ व्याख्याता राम कुमार भवानी एवं प्रसिद्ध बांसुरी वादक सत्यपाल सूर्यवंशी (शिक्षक) ने दर्री ग्राम से शिक्षा सभा का शुभारंभ करते हुए सरहर, कुम्हारी, लच्छनपुर, हनुमंता, खम्हिया, कचंदा, गिधौरी, कुरदा, पोड़ीखुर्द, उमरेली गांवों में शिक्षा सभा कर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन एवं ग्रामीणों से संवाद किया जिसमें जांजगीर, कोरबा एवं सक्ती जिलों के गांव सम्मिलित हैं। सूर्यांश शैक्षणिक ग्रामीण भ्रमण अभियान के मार्ग क्र. पांच मे मार्ग प्रभारी जय प्रकाश खरे के मार्गदर्शन में मुख्य वक्ता रेवा राम सूर्यवंशी एवं उमेश प्रधान के साथ रामरतन करियारे, चंद्रशेखर करियारे, विद्यासागर प्रधान एवं गोविंद खरसन के साथ खोखसा से भ्रमण का शुभारंभ करते हुए जर्वे, पिसौद, उदयबन्द, कनई, गौद, अकलतरी, अमोदा, हरदी, आमानारा, नवागांव, सिउड़, रोगदा ग्रामों में शिक्षा सभा कर विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों से संवाद किया। मार्ग क्र. छ: के भ्रमण दल के सदस्यों द्वारा मार्ग प्रभारी में सुमन लदेर के मार्गदर्शन में मुख्य वक्ता ए.आर. सूर्यवंशी के साथ सीता राम भुवने, मोहरसाय खरसन एवं रमेश सूर्यवंशी ने पेण्ड्री से शिक्षा सभा का शुभारंभ करते हुए नवापारा, सुकली, पचेड़ा, कसौंदी, भैसदा, भैसमुड़ी, धुरकोट, मरकाडीह गांवों के विद्यार्थियों को संबोधित किया।

    सूर्यांश शैक्षणिक ग्रामीण भ्रमण अभियान के मार्ग क्र. सात में मार्ग प्रभारी कौशल कुमार कल्यारे के मार्गदर्शन में मुख्य वक्ता जगजीवन राम सूर्यवंशी ने मुनुन्द से शिक्षा सभा का शुभारंभ करते हुए धनेली, भड़ेसर, दर्री, घुठिया, महंत, अमोरा, अवरीद, चोरभट्टी, बुडेना, जगमहंत गांवों का भ्रमण करते हुए विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों से संवाद किया। मार्ग क्र. आठ में मार्ग प्रभारी फिरत राम किरण के मार्गदर्शन में मुख्य वक्ता ओम प्रकाश सूर्यवंशी, राम लाल सूर्यवंशी, भीषम सूर्यवंशी एवं संजय फर्वे के साथ खोखरा से ग्रामीण भ्रमण अभियान का शुभारंभ करते हुए धाराशिव, मेहन्दा, डीह, सेवई, छोटे मुरली, बड़े मुरली, तागा,चोरभट्टी, पौना, तिलई, घनवा, अमरताल एवं बनारी गांवों का भ्रमण कर विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया। इसी तरह मार्ग क्र. नौ में मार्ग प्रभारी विक्रम डिग्रस्कर के मार्गदर्शन में मुख्य वक्ता बी.आर. सत्यार्थी एवं देव कुमार पारकर के साथ तीज राम लाठिया, रोहित सोनी, श्याम कार्तिक सूर्यवंशी ने कुटरा से भ्रमण का शुभारंभ करते हुए सेंदरी, कुथुर, डुड़गा, भदरा, कुटराबोड़, सेमरिया, जोगीडिपा, सिल्ली, नवागाँव गांवों का भ्रमण करते हुए विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों से संवाद किया।

      सूर्यांश शैक्षणिक ग्रामीण भ्रमण अभियान के मार्ग क्र. दस में मार्ग प्रभारी सरदेश लदेर के मार्गदर्शन में मुख्य वक्ता रमेश दास खड्ग एवं पुनी राम सूर्यवंशी ने पुटपुरा ग्राम से शुभारंभ करते हुए हाथीटिकरा, मरकाडीह, सोनाई डीह, साजापाली, मुड़पार (कापन), मधुवा, अकलतरा, बनाहिल, कन्हाई बंद, सिवनी गांवों का भ्रमण किया। मार्ग क्र. ग्यारह में मार्ग प्रभारी शुक्ला प्रसाद सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में मुख्य वक्ता विनोद मंजारे एवं श्रीमती उमा खरे के साथ पतराम रत्नाकर, देवा गढ़ेवाल के साथ पाली ग्राम से भ्रमण का शुभारंभ करते हुए जाबलपुर, बलौदा, सुल्तानपुर, खिसोरा, नवगँवा, बरभांठा, मधईपुर, बेलटुकरी, औराई, तेन्दुभांठा, सरखो गांवों का भ्रमण कर विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों से संवाद करते हुए सूर्यांश प्रांगण में संचालित विशेष साप्ताहिक कैरियर मार्गदर्शन एवं क्रियाकलापों की जानकारी प्रदान किया।

     ग्रामीण क्षेत्रों के साथ मार्ग क्र. बारह में नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला के नगरीय क्षेत्रों में मुख्य वक्ता हरदेव टंडन एवं नरेश पैगवार के साथ रामू गढ़वाल एवं कन्हैया लाल सूर्यवंशी के साथ नैला भांठापारा से भ्रमण का शुभारंभ करते हुए नैला दर्रीपारा, नैला बस्ती, शारदा चौक, तलवापारा, बाजारपारा, अमरैय्या पारा, भांठापारा, खड़फड़ीपारा, शांति नगर जैसे मुहल्ले एवं अन्य वार्डों में शिक्षा महासभा एवं कैरियर मार्गदर्शन कर विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया। 

       उक्ताशय की जानकारी देते हुए आचार्य शिव प्रधान ने बताया कि ग्रामीण भ्रमण के सदस्यों का ग्रामीण जनों एवं विद्यार्थियों ने भव्य स्वागत किया। शिक्षा महासभा में कैरियर मार्गदर्शन एवं अन्य उपयोगी जानकारी प्रदान किया गया जिससे विद्यार्थियों के ज्ञान में बढ़ोतरी हुआ। विद्यार्थियों ने अपने सवालों का जवाब पा कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। सभी गांवों के ग्राम प्रमुख और वरिष्ठजनों का श्रीफल एवं पुष्पाहार से भ्रमण दल के सदस्यों ने भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया, वही उपस्थित जन समूह द्वारा भ्रमण दल के सदस्यों का बड़े ही आदर और सम्मान के भाव से अभिनंदन किये, भ्रमण दल द्वारा विद्यार्थियों को मेडल, पेन एवं पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया। आगामी 24, 25 एवं 26 दिसंबर 2023 को सिवनी (नैला) में आयोजित "सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव" में आयोजित क्रिया कलापों की जानकारी देते हुए सम्मानित किया जाएगा। महामहोत्सव में विद्यार्थियों के साथ 25 दिसंबर को आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा में अधिक से अधिक सहभागिता करने का आग्रह किया।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संतान द्वारा दी जा रही मानसिक पीड़ा का दर्द दिखा गया नाटक चीफ की दावत

Tue Sep 26 , 2023
संतान द्वारा दी जा रही मानसिक पीड़ा का दर्द दिखा गया नाटक चीफ की दावत। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 मौजूदा समाज का आईना है भीष्म साहनी की चीफ की दावत। डा. रामेंद्र सिंह।उत्थान उत्सव के दूसरे दिन हुआ नाटक चीफ की दावत, बुजुर्गों का तिरस्कार […]

You May Like

Breaking News

advertisement