बिहार: सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम मे शिक्षा मंत्री सह जिला प्रभारी ने फहराया राष्ट्रीय झंडा

सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम मे शिक्षा मंत्री सह जिला प्रभारी ने फहराया राष्ट्रीय झंडा

अररिया मुख्य समारोह स्थल नेता जी सुभाष स्टेडियम मे स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। मगंलवार को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को लेकर अहले सुबह से ही जिले के सभी स्कूलों से प्रभात फेरी निकली और विभिन्न स्कूलों में झंडातोलन हुआ। मुख्य समारोह स्थल जिले के ऐतिहासिक सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में शिक्षा मंत्री सह जिला प्रभारी चंद्रशेखर व डीएम इनायत खान व एसपी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में झंडोत्तोलन कार्यक्रम समारोह संपन्न हुआ। इससे पूर्व मंत्री व एसपी ने परेड का निरीक्षण किए व झंडा को सलामी दी।मंत्री ने झंडोत्तोलन के बाद जिले में अबतक की उपलब्धि को विस्तारपूर्वक जनता के सामने रखी और कहा कि यह जिला विकास की ओर काफी अग्रसर है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को भी नमन किया। इस मौके पर जिले के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।खुली हवा और खुशगवार मौसम के बीच सोमवार को देश के स्वतंत्रता दिवस अररिया जिला में हर्षोल्लास के साथ व धूम धाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के दिन जिले के चप्पे-चप्पे में देश का सबसे बड़ा स्वाभिमान तिरंगा झंडा ( एकता का प्रतीक) लहरा उठा। ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी के मधुर गाने से जिले के लोगों में राष्ट्रीयता की भावना उम्र पड़ी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से मुख्य झंडोत्तोलन समारोह आयोजित किया गया। जहां शिक्षा मंत्री सह जिला प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने झंडोत्तोलन किया तथा मंत्री व एसपी ने संयुक्त रूप से परेड की सलामी ली व परेड का निरीक्षण किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में झंडोत्तोलन के बाद शिक्षा मंत्री सह जिला प्रभारी चंद्रशेखर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने लोगो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। ध्वज फहराने के बाद अपने संबोधन में युवाओं से कहा के युवा देश के निर्माता हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर अपना चरित्र नीचे नहीं करना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण पर भी मंत्री ने जोड़ देते हुए कहा कि सभी पर्यावरण के प्रति सजग रहें। उन्होंने आगे कहा कि सर्वप्रथम पहले हम आजादी के महापुरुषों को नमन करते हैं जिनके बदौलत देश को स्वतंत्रता मिली। इसी के साथ पुनः एक बार उन वीर सपूतों को याद करते हुए जिनके बदौलत भारत को आजादी मिली थी, उनका हम लोग हृदय पूर्वक नमन करते हैं । मंत्री ने जिले में अबतक हुए विकास को गिनाया और कहा कि अररिया जिला विकास की ओर काफी अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हमे आजादी के महापुरुषों से सबक लेना चाहिए। मंत्री ने उनके मार्ग को आत्मसात करने की आवश्यकता बताया। उन्होनें कहा कि दस लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का सीएम ने योजना बनाई है,जिसमे तीस प्रतिशत शिक्षा से होगी। हर घर शिक्षा का लौ जलाएंगे, जाति धर्म से ऊपर उठ कर देश का नाम रोशन करेंगे। उच्च पढ़ाई के लिए डीआरसीसी के मध्यम से अनुदान दी जा रही है। बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली होगी। नारी सशक्तिकरण की दिशा में मुख्य्मंत्री प्रोत्साहन योजना,पोशाक योजना, साईकिल योजना चला रही है। इसी प्रकार जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:धमदाहा प्रखंड के अंतर्गत सरसी थाना क्षेत्र के चम्पावती में सांप के काटने से एक बालक की मौत

Wed Aug 16 , 2023
धमदाहा प्रखंड के अंतर्गत सरसी थाना क्षेत्र के चम्पावती में सांप के काटने से एक बालक की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार चम्पावती पंचायत के वार्ड संख्या 11 में सुबह 4 बजे रविंद्र कुमार के पुत्र रितेश कुमार 13 वर्ष बिस्तर पर सोया हुआ था तभी जहरीले सांप […]

You May Like

Breaking News

advertisement