बी.के संस्था द्वारा देव समाज कॉलेज में योग प्रतियोगिता में एकता डांग ने निभाई जज की भूमिका

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

अंबाला : हरियाणा का प्राचीन महिला विश्वविद्यालय देव समाज कॉलेज अंबाला शहर में ब्रह्मा कुमारी द्वारा आजादी के 75 साल संपूर्ण के उल्लास में आजादी का अमृत महोत्सव स्वर्ण भारत की ओर के तहत योगा एवं योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रत्येक रोग मुक्ति एवं निवारक संबंधित प्राणायाम और आसन का अभ्यास सभी अध्यापक गण और बच्चों को करवाया गया। सेशन के दौरान योगा ट्रेनर एकता डांग का अध्यापक गण एवं विद्यार्थियों के साथ स्वास्थ्य संबंधित सवाल जवाब एवं बातचीत का एक अच्छा तालमेल बना रहा।
जिससे कार्यक्रम आरंभ से अंत तक रोचक एवं मनोरंजक बना रहा
विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उल्लास के साथ योगिक टेक्निक्स को समझा और जाना तथा प्रिंसिपल अनीता शर्मा के निर्देशन में कुछ योगा प्रेमी बच्चों द्वारा मंच पर योग प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें योग शिक्षिका एकता डांग द्वारा जज के रूप में निर्णय लिया गया तथा प्रथम द्वितीय और तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार विजेता प्रतिभागियों को दिया गया। अंत में प्रिंसिपल अनीता शर्मा ने सभी अध्यापक गण के सफल प्रयासों और अनुशासन प्रिय बच्चों को योग के प्रति और भी अधिक जागरूक होने की प्रेरणा देते हुए सब का धन्यवाद किया तथा विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित एकता डांग को पुष्प एवं उपहार से सम्मानित किया
कार्यक्रम के दौरान योगा ट्रेनर को मुख्य अध्यापिका अध्यापक गण एवं कन्या विद्यार्थियों से जो अनुभव प्राप्त हुआ उसके आधार पर उन्होंने बताया कि इस कॉलेज का वातावरण अति स्नेहिल एवं प्रशंसनीय है।प्रिंसिपल अनीता शर्मा जी के निर्देशन में सभी अध्यापक गण अपने अपने प्रयास से जीवन के हर क्षेत्र से संबंधित कलाओं से अपने स्कूल के विद्यार्थियों को समय समय पर अवगत करवाते हैं और यही कारण है कि प्रिंसिपल अनीता शर्मा के कार्य काल में देव समाज कॉलेज प्रगति की ओर हमेशा अग्रसर रहा है और रहेगा ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुरुक्षेत्र में 350 कट्टा गेहूं बारदाना चढ़ा आग की भेंट

Mon Apr 11 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र, 11 अप्रैल : ब्रह्मसरोवर की पार्किग में ज्ञान मंदिर के समीप 350 कट्टा बारदाना, तिरपाल व गेहूं आग की भेंट चढ़ गया। नई अनाज मंडी कुरुक्षेत्र की फर्म हरि सिंह सतीश कुमार का 350 कट्टा बारदाना जोकि ब्रह्मसरोवर की पार्किंग […]

You May Like

advertisement