पुरानी पेंशन बहाली के लिए राष्ट्रपति को याचना पत्र भेजेंगे कर्मचारी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने चलाया अभियान

पुरानी पेंशन बहाली के लिए राष्ट्रपति को याचना पत्र भेजेंगे कर्मचारी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने चलाया अभियान

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : गत दिवस
पुरानी पेंशन बहाली के लिए राष्ट्रपति महोदया को याचना पत्र भेजने की तैयारी के लिए गुरुवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यालय पर एक अहम बैठक की गई बैठक में परिषद के घटक संगठनों के वरिष्ठ कर्मचारी नेताओं ने भाग लिया
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील कुमार जैन एवं संचालन डॉ अंचल अहेरी ने किया संसद में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए बयान कि पुरानी पेंशन बहाली की योजना अनर्थ नीति है पर कर्मचारी नेताओं ने भारी रोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, सांसद एवं विधायक आज भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं और प्रधानमंत्री जी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को अनर्थ नीति बता रहे हैं यह कतई तर्कसंगत नहीं है
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बरेली के संरक्षक डॉक्टर डी एन शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों के आंदोलन को देखते हुए देश की चार राज्य सरकारों ने पुरानी पेंशन बहाल कर दी है अर्थात पुरानी पेंशन बहाल करना असंभव नहीं है पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी है जिसे बहाल किया ही जाना चाहिए
जिलाध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को देशव्यापी बनाने के लिए केंद्रीय कर्मचारी संगठन, राज्य कर्मचारी, शिक्षक एवं पेंशनर्स के साथ मिलकर पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच का गठन राष्ट्रीय स्तर पर हो चुका है जनपद बरेली में भी शीघ्र ही पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच की कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी
संघर्ष समिति के चेयरमैन डॉ अंचल अहेरी ने कहा कि हमारे आंदोलन की बदौलत कर्मचारियों की प्रमुख मांग पुरानी पेंशन बहाली अब चुनावी मुद्दा बन चुकी है चरणबद्ध आंदोलन के तहत राष्ट्रपति महोदया को सभी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के हस्ताक्षर युक्त याचना पत्र ऑनलाइन एवं ऑफलाइन भेजे जा रहे हैं ।बेसिक शिक्षा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं परिषद के मंडल अध्यक्ष तापस मिश्रा ने कहा कि पुरानी पेंशन की मांग पर सरकार की हीलाहवाली से कर्मचारियों में भारी रोष है
संग्रह अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश शर्मा ने कहा कि सांसद एवं विधायक खुद दो दो, तीन तीन पेंशन ले रहे हैं और कर्मचारियों एवं शिक्षकों को कोई पेंशन यह भेदभाव पूर्ण नीति नहीं चलेगी ।बैठक में मुख्य रूप से बैंक पेंशनर संघ के संजीव मेहरोत्रा, रेलवे यूनियन से मुकेश सक्सेना, कोषाध्यक्ष दीनदयाल रस्तोगी, कृषि संघ से प्रेमपाल, पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ से सर्वेश मौर्य, इंजीनियर देवदत्त पचौरी, मुरारी लाल गंगवार, राजीव शर्मा, भगवान स्वरूप मिश्रा, जगपाल भाटी, ललित मोहन, धर्मराज सिंह, ब्रजकिशोर शर्मा, अतुल कुमार, कपिल सागर, संजय यादव एवं आशीष कुमार आदि रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पोस्ट शाहाबाद की मासिक बैठक का किया गया आयोजन

Thu Feb 16 , 2023
पोस्ट शाहाबाद की मासिक बैठक का किया गया आयोजन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : नागरिक सुरक्षा कोर के अलखनाथ प्रखंड पोस्ट शाहाबाद की फरवरी माह की मासिक बैठक डिंपल मेहंदी रत्ता के निवास स्थान 83 मनिहारान गली शाहबाद पर आयोजित की गई इस बैठक की आयोजक डिंपल मेंदीरत्ता रही तथा […]

You May Like

Breaking News

advertisement