स्फूर्ति दायक योगा अभ्यास नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए मनोरंजन का साधन : रुचिका भूटानी

स्फूर्ति दायक योगा अभ्यास नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए मनोरंजन का साधन : रुचिका भूटानी।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

अंबाला : स्कूल प्रधानाचार्य रुचिका भूटानी के शानदार नेतृत्व में एनिमल एवं
सटोरी टेलिंग योगा नन्हे मुन्ने फरिश्तों के साथ पूर्ण मस्ती से किया गया । योग शिक्षिका डांग ने बताया कि प्रत्येक जानवर में कोई ना कोई गुण अवश्य होता है और एनिमल योगा द्वारा जानवरों के आसन करवा कर शारीरिक अभ्यास के द्वारा बच्चों में जानवर की सी शक्ति, निडरता , बहादुरी जैसी विशेषता आ जाती है । इससे बच्चे मस्ती, खेलकूद और कहानी सुनते हुए प्रत्येक जानवरों का सा आसन करके अपनी शारीरिक ऊर्जा को आसानी से बढा पाते हैं । जानवरों से संबंधित मनभावन गीतों की धुन पर नृत्य भी उनकी मस्ती और आनंद का कारण बन जाता है। प्रधानाचार्य रुचिका भूटानी ने प्रभावित होते हुए कहा कि इस योग कार्यक्रम में बच्चों को विभिन्न जानवरों का मुखौटा पहनाकर समुद्री एवं जंगली तथा अन्य जानवरों का स्वरूप बनाकर आसन सिखाए गए।
अपने वक्तव्य में प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसी स्फूर्ति दायक एक्टिविटी से बच्चों में एनर्जी बनी रहती है।
अंत में प्रिंसिपल ने योग शिक्षिका एकता डांग का ऐसे मनभावन ढंग से करवाए गए एनिमल योगा के लिए धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी फिर से ऐसे कार्यक्रम करने की घोषणा की । डांग ने इतने सुनियोजित और अनुशासित ढंग से कार्यक्रम करवाने पर प्रिंसिपल भूटानी के दमदार नेतृत्व को श्रेय देते हुए समस्त अध्यापक गण की मेहनत एवं सहयोग की भूरी-भरी प्रशंसा की। अंत में प्रिंसिपल द्वारा मोमेंटो भेंट कर डांग को सम्मानित किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरदोई: बघौली थाना क्षेत्र में पति-पत्नी की निर्मलता हत्या के मामले में पुलिस जांच में जुटी

Thu Sep 29 , 2022
हरदोई: बघौली थाना क्षेत्र में पति-पत्नी की निर्मलता हत्या पुलिस जांच में जुटी।               नितिन द्विवेदी संवाददाता हरदोई बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम काईमऊ मैं बीती रात को 60 वर्षीय वृद्ध पति की धारदार हथियार से की निर्मम हत्या गांव दहशत का माहौल फिलहाल पुत्र ने किसी के खिलाफ अभी […]

You May Like

advertisement