नवागढ़ और जैजैपुर में उद्यमिता जागरूकता एवं प्रेरणा शिविर संपन्न

  जांजगीर-चांपा, 2 सितंबर, 2021/  जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, चांपा  द्वारा विगत दिनो  नवागढ़ और जैजैपुर ब्लाक में उद्यमिता जागरूकता एवं प्रेरणा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नवागढ़ और जैजैपुर ब्लाक के शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों,महिला स्वसहायता समूह को स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु शासकीय योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना एवं औद्योगिक नीति 2019-24 में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अनुदान सहायता की जानकारी दी गई।
श्री संतोष कुमार शुक्ला, अध्यक्ष, ग्रामीण विकास कल्याण समिति द्वारा उद्यमिता जागरूकता शिविर की जानकारी दी। उन्होंने उद्योग स्थापना के विभिन्न चरणों से अवगत कराया। उद्योग हेतु स्थल चयन मशीन, औजार उपकरणों की चयन एवं प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना एवं उद्यम स्थापना की तैयारी की जानकारी दी।
     श्री अमिताभ मुखर्जी, प्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, चांपा जिला जांजगीर-चांपा द्वारा विभाग में संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना एवं औद्योगिक नीति 2019-24 के अंतर्गत उद्योगों को दिये जाने वाले अनुदान की जानकारी दी गई।
     श्री जी.पी. जायसवाल, वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता द्वारा बीमा संबंधी जानकारी प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना की जानकारी दी गई एवं बचत करने संबंधी वित्तीय साक्षरता की जानकारी प्रदान की गई।
     अंत्यव्यवसायी के कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप शुक्ला ने अंत्यव्यवसायी विकास समिति के माध्यम से संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। श्री बिंटू कुमार शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा नवागढ़, श्री विपिन शर्मा एचडीएफसी जैजैपुर और निरंजन कन्होर एसबीआई जैजैपुर द्वारा शासकीय योजनाओं में बैंक की भूमिका संबंधी जानकारी गई। बैंक में लगने वाले प्रपत्र को विस्तार से बताया गया एवं उद्योग का चयन कर उक्त संबंध में जानकारी एकत्र कर ऋण आवेदन करने हेतु प्रेरित किया गया है। जनपद पंचायत नवागढ़ श्री अजय कुमार तिवारी विकास अधिकारी द्वारा गौठान से संबंधित स्वसहायता समूह की महिलाओं को शासकीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया एवं शासकीय योजनाओं से जुड़कर स्वरोजगार स्थापित करने की जानकारी दी गई।
     

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति के लिए 8 सितंबर तक प्रस्ताव आमंत्रित

Thu Sep 2 , 2021
 जांजगीर-चांपा, 2 सितंबर, 2021/ जिले के अंतर्गत 11 शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं की प्रत्येक संस्था के लिए 03 सुरक्षा गार्ड रखे जाने हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रजिस्टर्ड एवं पुलिस हेड क्वाटर से पंजीकृत ऐसे इच्छुक सुरक्षा एंजेसी जो छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार पूर्ण करते हों, अपना […]

You May Like

advertisement