Uncategorized

पर्यावरण विज्ञान प्रदर्शनी विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने का सशक्त माध्यम : विनोद कौशिक

कुरुक्षेत्र ( प्रमोद कौशिक) 19 दिसंबर : राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय पर्यावरण विज्ञान प्रदर्शनी-2025 का भव्य आयोजन किया। जिसमें हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने सहभागिता की। जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण विज्ञान प्रदर्शनी विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, रचनात्मक सोच और पर्यावरण संरक्षण की भावना को प्रोत्साहित करने का प्रभावी माध्यम है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान, नवाचार की प्रेरणा तथा सतत विकास के सिद्धांतों की गहरी समझ प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी जैसे आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, अनुसंधान प्रवृत्ति और समस्या समाधान क्षमता को सशक्त बनाते हैं। विनोद कौशिक ने सभी विद्यालयों को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर नवाचार करने के लिए प्रेरित किया।
पंडित चिरंजी लाल राजकीय महाविद्यालय, करनाल के जीव प्राणी शास्त्र विभाग के प्रो. डॉ. प्रवीण कुमार वत्स, वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रो. डॉ. रणजीत सिंह तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. राजकमल ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। निर्णायक मण्डल ने विद्यार्थियों के मॉडलों का सूक्ष्म अवलोकन करते हुए उनके नवाचार की सराहना की और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।
जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. तरसेम कौशिक ने बताया कि प्रदर्शनी में 20 जिलों से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पंचकुला तथा फरीदाबाद के विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। डॉ. तरसेम कौशिक ने बताया कि राज्य स्तरीय पर्यावरण विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नांगल चौधरी महेंद्रगढ़ की विद्यार्थी अनीता ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फतेहाबाद की विद्यार्थी सिमरन को मिला तथा तृतीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चिढ़ाव करनाल की विद्यार्थी पलक ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रोहतक को प्रदान किया गया। डॉ. तरसेम कौशिक ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय , तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त विजेता विद्यार्थियों को क्रमश: 25000, 20000, 15000 तथा 10000 की राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी तथा अन्य विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह के रूप में किट प्रदान की। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनी के प्राचार्य राजेश सैनी, रामेश्वर दास, राजेंद्र कुमार, डॉ. सविता, जय प्रीत, अली शेर, रविदत्त, देवीदयाल, रणबीर सिंह, पूजा, सुमन, अतुल कुमार, सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के समापन पर विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। निर्णायकों एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel