जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी आखिर क्यों बैरंग वापस लौटी बैंक रिकवरी टीम – जाने क्या है प्रकरण

जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी आखिर क्यों बैरंग वापस लौटी बैंक रिकवरी टीम –
जाने क्या है प्रकरण

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ बता दे की अतरौलिया थाना क्षेत्र के एकडांगी गांव निवासी दिनेश सिंह पुत्र ईश्वर दत्त सिंह के फर्म मेटल ट्राइट इंजीनियरिंग के नाम से बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से लाखो का लोन हुआ था जिसमें कई नोटिस तथा कई सूचना के बाद भी बकायेदार द्वारा ऋण की रकम को नहीं जमा किए तथा बार-बार बहाना बनाकर बैंक को गुमराह करता रहा, जिससे बैंक द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए उधार की रकम के बदले बंधक रखी संपत्ति को बेदखल करते हुए उक्त सम्पत्ति को नीलाम करते हुए एक अन्य व्यक्ति को बेच दिया,विक्री के बाद संपत्ति पर कब्जा करने बैंक की रिकवरी टीम तथा तहसील के आला अधिकारी रविवार की दोपहर को एकडांगी पहुंची जहां बकायेदार द्वारा खुद सामने ना आकर वकील तथा महिलाओं को सामने करके बेदखली से बचने का हथकंडा अपनाया। महिला को आगे देख बैंक रिकवरी टीम ने
प्रशासन से मदद ली मगर लोगों का हंगामा देख रिकवरी टीम वापिस आ गई थोड़ा बहुत कुछ सामान जो उसके घर से खाली किया गया था उसको भी वापस मकान में रखवा दिया गया। बैंक की रकम को डूबते देख रिकवरी टीम जिला अधिकारी महोदय को के यहां पहुंची।
क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा आम है, लोगों का कहना है कि इस तरह अगर बैंक से पैसा लेने के बावजूद ऐसे ही सभी लोग करते रहेंगे तो बैंक वसूली करना काफी कठिन हो जाएगा इसके अलावा विनीत चरन कला उधोग ईश्वर पुर पवनी कोयलसा पर भी जिलाधिकारी द्वारा कब्जे का आदेश हो चुका है जिसपर कार्यवाही होना सुनिश्चित है।
वरिष्ठ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाराबंकी: बेटे के जन्मदिन पर वृक्षारोपण करके पर्यावरण बचाने की पहल की

Mon Apr 4 , 2022
बेटे के जन्मदिन पर वृक्षारोपण करके पर्यावरण बचाने की पहल की रामसनेहीघाट बाराबंकी ।।मानव जीवन में वृक्षारोपण का बहुत ही महत्व है आज के समय में जल का स्तर लगातार घटता जा रहा है जिसका मुख्य कारण वृक्षों की कमी होना है। इसलिये पर्यावरण एवं घटते जलस्तर को बचाने के […]

You May Like

advertisement