रायबरेली: कावड़ यात्रियों के मार्गो को लेकर आबकारी विभाग हुआ अलर्ट,अवैध शराब कारोबारी हो जाए होशियार

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली: कावड़ यात्रियों के मार्गो को लेकर आबकारी विभाग हुआ अलर्ट,अवैध शराब कारोबारी हो जाए होशियार
कावड़ यात्रियों के मार्ग पर हरे तिरपाल से ढकी गई 30 शराब की दुकानें
सभी आबकारी निरीक्षकों को सतर्क रहने के दिए गए दिशा निर्देश
सघन चेकिंग अभियान के दौरान 600 लीटर लगभग अवैध शराब व 3000 किलो ग्राम लहन को किया गया मौके पर नष्ट
शासन व जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशो के क्रम में आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार ने ताबड़तोड़ की छापेमारी
9 अगस्त तक ढकी रहेगी शराब को दुकानें
शासन के निर्देशों का अक्षर सह कराया जा रहा पालन
रायबरेली जिले को अवैध मादक पदार्थों का निर्माण व तस्करी करने वालों से जिले को कराएंगे मुक्त जब तक अवैध शराब कारोबारियों को जड़ से खत्म नही कर दिया जाता तब तक कार्यवाही रहेगी जारी
जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार ने दी जानकारी।