अवैध शराब बिक्री करने वालों पर ताबडतोड कार्यवाही – आबकारी विभाग

292 लीटर महुआ शराब और कुल 13220 किलोग्राम लाहन बरामद

दल द्वारा 13 प्रकरण दर्,  01 टूव्हीलर वाहन जप्त और 05 आरोपियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई

 जांजगीर-चांपा 16 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार, जिला एस. पी. श्री विजय अग्रवाल व सहायक आयुक्त आबकारी श्री दिनकर वासनिक द्वारा गठित विशेष संयुक्त दल द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। विशेष टीम में आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के कुल 34 अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे। संयुक्त दल द्वारा घटनास्थल से 292 लीटर महुआ शराब और कुल 13220 किलोग्राम लाहन बरामद कर मौके पर उपयुक्त तरीके से नष्टीकरण किया गया। साथ ही 13 प्रकरण दर्ज कर 01 टूव्हीलर वाहन जप्त और 05 आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बुंदेला सबरिया डेरा के गोवर्धन गोंड से 14 ली. महुआ शराब, कार्तिक गोंड से 25 ली. महुआ शराब, लखेश्वर गोंड से 30 ली. महुआ शराब, रामेश्वरी गोंड से 15 ली. महुआ शराब तथा रामकृष्ण ऊर्फ राहुल गोंड से दुपहिया वाहन मे परिवहन करते हुए 18 ली. महुआ शराब बरामद कर छ.ग. आबकारी अधिनियम की 34(2)के तहत प्रकरण कायम किया गया तथा ग्राम के तलाब के निकट से 35 लीटर महुआ शराब और 800 किलो महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) व 34(1)च के प्रकरण कायम किया गया। इसी प्रकार ग्राम कमरीद सबरिया डेरा मे ग्राम के तलाब के निकट से 90 लीटर महुआ शराब और 7500 किलो महुआ लाहन जप्त, ग्राम सेमरिया सबरिया डेरा मे ग्राम के तलाब के निकट से 20 लीटर महुआ शराब और 1280 किलो महुआ लाहन जप्त और ग्राम राहौद सबरिया डेरा मे ग्राम के नहर के निकट से 45 लीटर महुआ शराब और 3640 किलो महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) व 34(1)च के प्रकरण कायम किया गया।
विशेष अभियान में आबकारी दरोगा गौरव दुबे, महेश राठौर, दिलीप प्रजापति, घनश्याम प्रधान, गुलशन साहू, सलमान अंसारी, व एवम् पुलिस विभाग से अनु. अधि.पुलिस लीलाशंकर कश्यप, अनु.अधि.पुलिस निकोलस खलखो ,निरीक्षक विवेक पाण्डेय, निरीक्षक लखेश केंवट, उ नि पुष्पराज साहू व गठित दल के सभी कर्मचारियो का सराहनीय योगदान रहा।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>लाइसेंसधारी अपना शस्त्र, हथियार निकटतम थाने में तत्काल जमा करें - कलेक्टर</strong>

Fri Dec 16 , 2022
जांजगीर-चांपा 16 दिसम्बर 2022/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 के कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है तथा जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला जांजगीर-चाम्पा के संबंधित ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 दण्ड […]

You May Like

Breaking News

advertisement