Uncategorized
आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही

राजपूत
रिपोर्टर विपिन राजपूत
आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही
सब्जी के बाजार में सब्जियां के बजाय परोसीजा रही थी कच्ची शराब लेकिन तभी पहुंच गई यहां की टीम पूर
जनपद- रायबरेली /
अवैध मद्य निष्कर्षण, बिक्री, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के दृष्टिगत जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व एवं पर्यवेक्षण में आज दिनांक 14.07.25 को सदर तहसील के थाना भदोखर के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम भेड़न का पूर्वा, मनेहरू में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -1 अखिलेश कुमार , आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 रोबिन आर्य, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 04 रूपेन्द्र निर्मल मय स्टाफ द्वारा आकस्मिक दबिश दी गई, दबिश के दौरान 15 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 200 किलो लहन बरामद कर लहन को मौके पर नष्ट करते हुए 01 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में दर्ज किये गये।




