कन्नौज:डीएम एसपी समेत आबकारी टीम ने जगह जगह अवैध शराब की छापेमारी

डीएम एसपी समेत आबकारी टीम ने जगह जगह अवैध शराब की छापेमारी
✍️ संवाददाता सुमित मिश्रा
कन्नौज । अवैध शराब के विरुद्ध जनपद में अभियान चलाए जाएं। किसी भी स्थान पर अवैध शराब की बिक्री न होने पाए। ग्रामीण व बाहरी क्षेत्रों में नियमित दबिश पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा की जाए। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से अवैध शराब के विरुद्ध विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देते हुए उपस्थित पुलिस व आबकारी की टीम को दिए। उन्होंने अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने हेतु आज देशी शराब की दुकान, कुसुमखोर, फिरोजपुर कटरी, सढियापुर बांगर व अन्य दुकानों पर छापे मारी की, किन पर कोई अनैतिक प्रतिक्रिया नही पाई गई, जिसके उपरांत उनके द्वारा गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर रतनपुर के कटरी क्षेत्र के समीप स्थित जंगल में तथा काली नदी के किनारे स्थित खेतों में अवैध शराब व लहन की खोज में दबिश की गई। उन्होंने कटरी क्षेत्र के नदी के किनारे खेतों में दबिश की जहां भारी मात्रा में लहन रेटमें दबी हुई पाई गई जिसको सामने खुदवाकर वहां के खेतों में पुलिस व आबकारी की टीम द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में लगभग 3500 लीटर लहन नष्ट की गई । उसी स्थान पर दो भट्टी भी बरामद की गई । जिन्हें भी नष्ट किया गया। इसके उपरांत उसी के समीप स्थित जंगल में घास के नीचे दबे लगभग 1500 लीटर लहन व 04 भट्टी व 250 लीटर कच्ची नकली शराब को भी नष्ट किया गया।_ इस प्रकार कुल लगभग 5000(5 हज़ार लीटर) लहन, 250 लीटर कच्ची नकली शराब एवं कुल 06 भट्टी के टैंक आदि को जब्त कर नष्ट किया गया_*।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा कोतवाली प्रभारी को नियमित रूप से पूर्ण व पर्याप्त फ़ोर्स व आबकारी विभाग की टीम के साथ नियमित दबिश दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्ती से कहा कि कच्ची व नकली शराब किसी भी दृष्टि में बाहर समाज में न आने पाए, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना का अंदेशा न हो। इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश तिवारी, आबकारी निरीक्षक रणविजय सिंह सहित संबंधित पुलिस व आबकारी स्टाफ उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या :एक अदद सफेद कलर अपाची मोटर साइकिल चोरी की जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट व 01 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Sun Jan 30 , 2022
अयोध्या :———–एक अदद सफेद कलर अपाची मोटर साइकिल चोरी की जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट व 01 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ अभियुक्त गिरफ्तारमनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्यावरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान […]

You May Like

Breaking News

advertisement