युवा सिंधी समाज ट्रस्ट की कार्यकारिणी का हुआ गठन मूलचंदानी को दोबारा बनाया अध्यक्ष

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : युवा सिंधी समाज ट्रस्ट की वार्षिक बैठक स्टेडियम रोड़ पर एक ऑडिटोरियम में हुईं । सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से युवा सिंधी समाज ट्रस्ट की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया।
नवगठित कार्यकारिणी से समाजहित में रचनात्मक कार्य करने तथा युवाओं को संगठित कर सामाजिक सहभागिता बढ़ाने की अपेक्षा जताई गई। ट्रस्ट के सदस्यों ने एकजुट होकर समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। तथा जिसमें विजय मूलचंदानी को दोबारा से अध्यक्ष, तथा श्याम मिठवानी को सचिव,मुकेश खटवानी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिलीप केशवानी को सहसचिव,लालतेश लालवानी को कोषाध्यक्ष, गोविन्द टिकयानी को उपाध्यक्ष,मनोज खटवानी को मीडिया प्रभारी, श्याम लालवानी को संगठन मंत्री बनाया गया है। तथा मुख्य अतिथि मुरलीधर पागरनी और राधा कृष्ण मूलचंदानी रहे। तथा जुगल , सुखानी,लेखराज मोटवानी , आयलानी, देवीदास केवलानी को सम्मानित किया गया।यह जानकारी सिविल डिफेंस पोस्ट वार्डन कुंवरपुर संजय कुमार शर्मा जी ने दी है।




