Uncategorized

अत्यधिक ठंड का सीधा असर विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं, हृदय, फेफड़े व श्वसन रोग से पीड़ित व्यक्तियों पर पड़ता है- मुख्य चिकित्साधिकारी

जनपद में वर्तमान में शीतलहर का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। समाचार पत्रों में प्रकाशित सूचनाओं के अनुसार दिन एवं रात के तापमान में लगभग 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बढ़ गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन. आर. वर्मा ने कहा कि अत्यधिक ठंड का सीधा असर विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं, हृदय, फेफड़े व श्वसन रोग से पीड़ित व्यक्तियों पर पड़ता है। शीतलहर के कारण सर्दी, खांसी, बुखार, सांस की तकलीफ, जोड़ों में दर्द एवं अन्य मौसमी बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए सभी नागरिकों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
डॉ. वर्मा ने जनसामान्य से अपील की कि बाहर निकलते समय शरीर को पूरी तरह ढकने वाले गर्म व सूखे कपड़े पहनें तथा सिर, कान, गला, हाथ और पैर अवश्य सुरक्षित रखें। अनावश्यक रूप से सुबह एवं देर शाम घर से बाहर निकलने से बचें। शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए गर्म पेय पदार्थों, पौष्टिक एवं संतुलित आहार का सेवन करें तथा ठंडे व मादक पदार्थों से परहेज करें।
उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों एवं बुजुर्गों को ठंड से बचाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। घर को गर्म रखने के लिए खिड़की-दरवाजे बंद रखें, किंतु घर के अंदर अलाव अथवा आग जलाने से बचें, क्योंकि इससे दम घुटने एवं दुर्घटना की आशंका रहती है। पीने के लिए गुनगुने पानी तथा नहाने के लिए गर्म पानी का प्रयोग करें।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि ठंड से अत्यधिक प्रभावित व्यक्ति, सांस लेने में कठिनाई, अत्यधिक कंपकंपी, सीने में दर्द या बेहोशी जैसी स्थिति होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकीय परामर्श लें। जनपद के समस्त सरकारी चिकित्सालयों को शीतलहर से संबंधित रोगियों के उपचार हेतु आवश्यक दवाइयों, संसाधनों एवं एम्बुलेंस सेवाओं को सतर्क अवस्था में रखने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सतर्क करें। किसी भी आपात स्थिति में 108 एम्बुलेंस सेवा अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

(डाॅ एन आर वर्मा)
मुख्य चिकित्साधिकारी
आजमगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel