निर्माण कार्यों का शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा करें कार्यदायी संस्थाएं

निर्माण कार्यों का शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा करें कार्यदायी संस्थाएं
मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में तेजी लाएं अधिकारी
बदायूँ : 15 सितम्बर। कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं जिलाधिकारी अवनीश राय ने निर्देश दिए हैं कि जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण कर शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभाकक्ष में जिलाधिकारी अवनीश राय ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित संबंधित कार्यदायी संस्थाओं तथा अधिकारियों के साथ 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं एवं सड़क निर्माण के कार्यों के साथ मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की भी गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी निर्माणाधीन परियोजना निर्धारित अवधि में प्रत्येक दशा में पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं उनके हस्तांतरण की कार्यवाही पूर्ण करते हुए संबंधित विभागां को हंस्तांतरण की जाएं। यदि किसी परियोजना में धनाभाव की कोई समस्या आ रही है तो ऐसे प्रकरणों में पत्र भिजवाकर मांग की जाए।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन कार्यक्रमों/योजनाओं में प्रगति कम है उन कार्यक्रमों में प्रगति करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना तथा गौशाला निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि निर्धारित अवधि में लक्ष्य पूर्ण किया जाए। इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने राज्य पोषण मिशन शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति के अन्तर्गत उनके कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरूण कुमार सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी एवं निर्माण कार्यों की कार्यदायी संस्थाएं मौजूद रही।(बीबीन्यूज़बदायूं)




