देश विदेश के ख्याति प्राप्त ज्योतिषाचार्य 15 नवंबर को भोपाल में होंगे इक्ट्ठा

विश्व शांति जनकल्याण के लिए होगा चिंतन मंथन।

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – डॉ. संजीव कुमारी दूरभाष – 9416191877
भोपाल,2 नवंबर : डिवाइन सोशल सोसाइटी एवं निखिल परा विज्ञान संस्थान द्वारा राजधानी भोपाल में पहली बार ज्योतिष आचार्या विद्वान कहकशा सक्सेना टैरो कार्ड रीडर एवं रेकी ग्रैंड मास्टर और आचार्य रजनीनंदा निखिल तंत्राचार्य, धर्माचार्य, ज्योतिषी साउंड हीलर द्वारा एस्ट्रो दुनिया सम्मलेन आयोजित किया जा रहा हैं जिसमें विश्व शांति जनकल्याण की भावना से चिंतन मंथन भी होगा।
भोपाल में आयोजित होने वाले एस्ट्रो दुनिया सम्मेलन में देश और विदेश भर के ख्याति प्राप्त 150 ज्योतिषाचार्य एक पंडाल में अपनी विद्या का प्रदर्शन करेंगे !
सम्मेलन के मुख्य आकर्षण: ज्योतिष और टैरो कार्ड रीडिंग : विशेषज्ञों द्वारा ज्योतिष और टैरो कार्ड रीडिंग पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। – रेकी और आध्यात्मिकता: रेकी ग्रैंड मास्टर द्वारा रेकी और आध्यात्मिकता पर चर्चा की जाएगी। अंक ज्योतिष और हस्त रेखा: अंक ज्योतिष और हस्त रेखा के विशेषज्ञ अपने ज्ञान को साझा करेंगे।- तांत्रिक साधना और ज्योतिष: तांत्रिक साधक और ज्योतिषी अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करेंगे।
तारीख 15 एवं 16 नवंबर- समय: सुबह 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक- स्थान: रॉयल ट्रीट गार्डन, एम पी नगर जोन 1भोपाल, यह सम्मेलन ज्योतिष और संबंधित विषयों में रुचि रखने वालों के लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है सम्मेलन में भाग लेने के लिए दूरभाष – 8305704084 ज्योतिषाचार्य रजनीनंदा से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।




