अयोध्या: सेवानिवृत्ति के बाद होमगार्ड जवानों का आयोजित हुआ विदाई समारोह

अयोध्या:——
सेवानिवृत्ति के बाद होमगार्ड जवानों का आयोजित हुआ विदाई समारोह
मनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्या
सेवानिवृत हुए बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पांच होमगार्ड जवानों के सम्मान में शनिवार को फायर ब्रिगेड भवन परिसर बीकापुर में विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया। तथा साथी होमगार्ड जवानों द्वारा सेवानिवृत हुए होमगार्ड जवानों को विदाई दी गई। विदाई समारोह के दौरान सेवानिवृत्त हमगार्ड जवान काफी भावुक दिखाई पड़े। आयोजित विदाई समारोह में मुख्य अतिथि जिला होमगार्ड कमांडेंट राघवेंद्र शुक्ला ने होमगार्ड जवानों की सेवाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए दावा किया कि कालांतर में भले ही होमगार्ड के जवानों को काम करने का अवसर कम मिलता रहा है वेतन विसंगति भी रही हैं लेकिन अब कुछ हद तक ठीक है। मौजूदा परिवेश में होमगार्डों की निष्ठा एवं ईमानदारी के कारण डायल 112, ट्रैफिक लायन आर्डर सरकारी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था समेत अनेक महत्वपूर्ण सेवाओं में इनकी सेवाएं ली जाती हैं। बीकापुर कंपनी कमांडेंट महेश सिंह द्वारा सेवानिवृत्त हुए होमगार्ड जवानों से अपने जीवन काल को परिवार और समाज के रचनात्मक कार्यों में लगाने की अपेक्षा किया तथा स्वस्थ और सुखी जीवन की शुभकामना दिया। विदाई समारोह में सेवानिवृत्त हुए होमगार्ड अपरबल सिंह, विश्राम तिवारी, राम धीरज दुबे, शिवलाल, रामसेवक तिवारी को अंग वस्त्र, धार्मिक पुस्तक रामचरितमानस सहित अन्य वस्तुएं देकर और फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया। विदाई समारोह के बाद साथी होमगार्ड जवानों द्वारा स्नेह भोज का भी आयोजन किया गया। विदाई समारोह में मुख्य रूप से जिला कमांडेंट राघवेंद्र शुक्ला, सहायक जिला कमांडेंट अरविंद सेन, बीओ बीकापुर हेमंत प्रताप सिंह, बीकापुर कंपनी कमांडेंट महेश सिंह, हौसिला प्रसाद पांडे, बीकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय, अमरनाथ सिंह सहित तहसील क्षेत्र के होमगार्ड जवान और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधानसभा अध्यक्ष, प्रभारी मंत्री, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधियों ने भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

Sun Aug 13 , 2023
जांजगीर-चांपा 13अगस्त 2023/ राज्यसभा नेताप्रतिपक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 13 अगस्त 2023 को जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राऊंड में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कल दोपहर के समय विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, राजस्व एवं आपदा […]

You May Like

Breaking News

advertisement