फरमान मियां की पहल: उर्स-ए-रज़वी के दौरान कराए जाएंगे फ्री ऑपरेशन और एडवांस्ड कंप्यूटर कोर्स

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : तीन दिवसीय उर्स-ए-रज़वी 18, 19 और 20 अगस्त को अयोजित किया जाएगा। आयोजन दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन और काज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती असजद रज़ा क़ादरी की सरपरस्ती वा उर्स प्रभारी सलमान मियां और फरमान मियां की निगरानी में मथुरापुर स्थित जामियातुर रज़ा में होगा।
उर्स की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को बरेली शहर के किला स्थित हेड ऑफिस में सोसाइटी के संस्थापक और दरगाह के प्रमुख संगठन जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मियां) की सरपरस्ती में बैठक हुई। भारत गौरव रत्न से सम्मानित फरमान हसन ख़ान ने बताया कि उर्स-ए-रज़वी के दौरान धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे मरीजों की आंखों के मोतियाबिंद,पित्त की पथरी, हर्निया, हड्डी के रोगों और महिलाओं से संबंधित बीमारियों के ऑपरेशन कराए जाएंगे।ऑपरेशन बरेली के प्राइवेट अस्पतालों में कराए जाएंगे, जिसका खर्च जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा और आला हज़रत ताजुशशरिया वेलफेयर सोसाइटी उठाएगी। इसके अलावा एडवांस ऑफिस, लिब्रे ऑफिस, एडवांस ग्राफिक डिजाइनिंग, इंग्लिश टाइपिंग, एडवांस जीएसटी स्टडीज का कोर्स भी फ्री में कराया जाएगा।उन्होंने बताया कि संस्था बीते कई वर्षों से गरीब मरीजों के इलाज और ऑपरेशन की जिम्मेदारी निभाती आ रही है। अब तक हज़ारों गरीबों के मुफ्त में ऑपरेशन कराए जा चुके हैं गरीब छात्र-छात्राओं को नीट,यूपीएससी वा इंजीनियरिंग की फ्री कोचिंग कराई जा रही है सोसाइटी की मदद से बढ़ी संख्या में बच्चों ने नीट क्वालिफ़ाई करके एमबीबीएस में प्रवेश लिया, जो डॉक्टर बनकर देश की सेवा करेंगे। सोसाइटी की ओर से सीबीएसई और यूपी बोर्ड से कक्षा 6 से 12 तक गरीब बच्चों शिक्षा भी दिलाई जा रही हैं। फरमान मिया ने कहा कि हमारा मिशन है कि बच्चे पढ़-लिख कर समाज की मुख्यधारा से जुड़े। मुफ्ती,आलिम,हाफ़िज़ के साथ-साथ इंजिनियर और डॉक्टर बनकर अपने परिवार का नाम रौशन करे उन्होंने कहा रज़ा नगरी की पहचान दुनिया भर में ज्ञान और इल्म की रोशनी से है कि शिक्षा ही बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर और अन्य पेशेवर क्षेत्रों में आगे बढ़ा सकती है, ताकि वे देश का उज्ज्वल भविष्य बन सकें।
रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जरूरतमंद सोसाइटी की इस योजना का लाभ उठाने के लिए बच्चे अपना आधार कार्ड और एक फोटो के साथ 17 से 21 अगस्त के बीच सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक दरगाह ताजुश्शरिया स्थित जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के हेड ऑफिस या किला स्थित आला हज़रत ताजुशशरिया वेलफेयर सोसाइटी के हेड ऑफिस में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जिन छात्रों को कंप्यूटर कोर्स करना है वे ज़ैन कंप्यूटर सेंटर नियर अंबा प्लाजा शहमतगंज में रजिस्ट्रेशन करा सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए और अब्दुल सलाम 8868-007759 पर संपर्क कर सकते हैं।
बैठक में मुख्य रूप से मौलाना शम्स, मौलाना निज़ामुद्दीन, डॉ मेहंदी हसन, अब्दुल्ला रज़ा,मोईन ख़ान शमीम अहमद, हाफ़िज़ इकराम, मुहम्मद जुनैद रज़ा, समरान खान,डॉ ख्तीर ख़ान,मुस्तफा नवाज़,बक़्तियार ख़ान,इमरान रज़ा ख़ान,ज़फ़र बेग,जनार्दन आचार्य, सूफी अबरार अहमद नूरी,कारी फैज़ान अशरफ़,मीर सैयद अफ़ज़ल अली, मो.राजू मो.नदीम रज़ा,क़ारी ज़फर,सैयद आसिफ़ अली,हसीन रज़ा,शैबुद्दीन रज़वी मो.आदिल,मो.आमिर रज़ा,मोअज़्ज़म बेग,ज़ुल्फ़िकार अहमद,साकिब अली,अलीराज़ा आदि मौजूद रहे।




