चकबंदी प्रक्रिया निरस्त होने पर किसानों ने जताई खुशी

चकबंदी प्रक्रिया निरस्त होने पर किसानों ने जताई खुशी , किसान जिला अध्यक्ष का किया स्वागत
✍️, कन्नौज रिपोर्टर प्रशांत त्रिवेदी
कन्नौज। ग्राम सभा भगवन्तपुर की चकबंदी प्रक्रिया निरस्त होने की खबर से सभी ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई । पिछले वर्ष फरवरी से मार्च के महीने में ग्राम वासियों ने भारतीय किसान यूनियन किसान संगठन के बैनर तले एक बड़ा आंदोलन तहसील परिसर छिबरामऊ में किया था। जिसमे सभी पीड़ित ग्रामबासी किसान व भारतीय किसान यूनियन किसान के जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी किसानों के लिए संघर्ष किया था। ग्राम पंचायत भगवन्तपुर की प्रधान माधुरी देवी के नेतृत्व में सभी ग्राम वासियों ने पंचायत भवन में भारतीय किसान यूनियन किसान के जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला व उनके संगठन के सभी पदाधिकारियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत तत्कालीन प्रधान रहे दिवंगत ब्रजपाल सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई व चकबंदी के विरोध में उनके संघर्ष के योगदान को याद किया गया । कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों का पगड़ी और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सभी ग्राम वासियों की ओर से ग्राम प्रधान माधुरी देवी ने जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला और संगठन का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने कहा कि हमारा संगठन केवल किसान की सेवा लिए बना है । और उसी विचारधारा के अनुरूप मैं कार्य करने को प्रयासरत रहता हूं । किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु मैं हमेशा तत्पर रहता हूं। आप सभी ग्राम वासियों का इस स्नेह के लिए हमेशा आभारी रहूंगा और आप सभी से ये आशीर्वाद चाहूंगा की जिस प्रकार मैं आज कार्य कर रहा हूं भविष्य में भी इसी ऊर्जा और ईमानदारी के साथ कार्य कर सकूं। जिससे की समाज का व किसानों का अधिक से अधिक भला हो । इस अवसर पर जिला प्रभारी अनुराग त्रिपाठी, मंडल उपाध्यक्ष अटल शाक्य,जिला उपाध्यक्ष अभिषेक पाठक, जिला संगठन मंत्री शांति शर्मा , गणेश दुबे , शांतनु यादव, अन्नू चौबे, टिंकू शर्मा,शनि, आनंद तिवारी, रानू तिवारी ,पीयूष कुमार , अनार सिंह पाल , शुभम तिवारी, अनिल शर्मा, जवाहर बाथम, गौतम कश्यप आदि पदाधिकारी वा सैकड़ों ग्रामवासी किसान उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से सोमनाथ यात्रा के लिए निकले संत महापुरुषों का दिल्ली लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुआ भव्य स्वागत

Tue Dec 13 , 2022
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से सोमनाथ यात्रा के लिए निकले संत महापुरुषों का दिल्ली लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुआ भव्य स्वागत। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र के संतों का बैंड बाजे व नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत। कुरुक्षेत्र, 13 दिसम्बर : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से गुजरात सोमनाथ तथा […]

You May Like

Breaking News

advertisement