फिरोज़पुर फाउंडेशन के संस्थापक शलिंदर लरोइया को साउथ ऑस्ट्रेलियन पार्लियामेंट में किया गया सम्मानित

एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया) – भारत की सरज़मीं से मानवता की सेवा का संदेश देने वाले पंजाब के फिरोज़पुर निवासी एवं फिरोज़पुर फाउंडेशन के संस्थापक श्री शलिंदर लरोइया को 2 जुलाई 2025 को साउथ ऑस्ट्रेलियन पार्लियामेंट, एडिलेड में विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
(पंजाब) फिरोजपुर 02 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
यह सम्मान साउथ ऑस्ट्रेलिया की माननीय एमएलसी मिशेल लेंसिंक द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया की मिलाप संस्था के ट्रस्टी श्री कंवलदीप (केडी) सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मिलाप संस्था ने श्री लरोइया के सामाजिक कार्यों को ऑस्ट्रेलिया के जनप्रतिनिधियों और समाज सेवकों तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर माननीय मिशेल लेंसिंक ने श्री लरोइया के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि फिरोज़पुर फाउंडेशन का गरीब, ज़रूरतमंद और बेसहारा परिवारों के लिए किया जा रहा कार्य न सिर्फ पंजाब या भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणास्रोत है।
श्री लरोइया को इस अवसर पर एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा साउथ ऑस्ट्रेलियन पार्लियामेंट हाउस की ऐतिहासिक और विधायी धरोहर का विशेष दौरा भी कराया गया।
अपने उद्बोधन में श्री शलिंदर लरोइया ने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए बेहद गर्व और भावुकता का क्षण है। ऑस्ट्रेलिया ने जो प्रेम और सम्मान दिया है, उससे यहाँ भी अपना घर जैसा अपनापन महसूस होता है। इस पल ने हमें और अधिक सेवा कार्यों को विस्तार देने की ऊर्जा दी है।”
यह सम्मान समारोह न केवल श्री लरोइया के सामाजिक कार्यों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान देने वाला क्षण था, बल्कि यह मिलाप संस्था और साउथ ऑस्ट्रेलिया की उस सोच को भी दर्शाता है, जो विश्व स्तर पर सद्भावना, मानवता और सांस्कृतिक मेलजोल को बढ़ावा देती है।
फिरोज़पुर फाउंडेशन गरीबों, भूखों, बेसहारा और ज़रूरतमंद परिवारों के लिए पिछले कई वर्षों से लंगर सेवा, दैनिक भोजन वितरण, और शिक्षा परियोजनाओं के ज़रिए समाज कल्याण का कार्य कर रही है