नीम,पीपल और अनार के पांच पौधों का रोपण किया गया हरियाली है जहां, वहां खुशहाली होती

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय लाइब्रेरी की फील्ड में पांच पौधे नीम, पीपल और अनार के रोपित किए गये। इस अवसर पर जिला पूजन प्रमुख आचार्य मेधावृत शास्त्री ने वृक्षों का पर्यावरणीय प्रभाव और महत्व बताया एव लोगों से अपील की कि मानवता को सुरक्षित रखने के लिए एक ही उपाय है कि हम अधिक से अधिक वृक्षों को लगाएं और उन्हें सुरक्षा प्रदान करें। मंडल महामंत्री विशाल शर्मा ने पौधों की सुरक्षा हर हाल में करने की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी ने वृक्ष विषयक कविता सुनाई जो खूब पसंद की गई । जहां अधिक हों वृक्ष वहां हरियाली होती – और खूब हों वृक्ष, वहां खुशहाली होती / वृक्ष भरें भंडार आज इस धरती के – वृक्ष बने श्रृंगार आज इस धरती के।पौधारोपण के इस कार्यक्रम में विशेष योगदान राकेश शर्मा गुरु और नवीन शर्मा का रहा।