राष्ट्र की प्रगति के लिए अपनी सोच और व्यवहार में लानी होगी पारदर्शिता : कुलपति धीमान

राष्ट्र की प्रगति के लिए अपनी सोच और व्यवहार में लानी होगी पारदर्शिता : कुलपति धीमान
श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में विजिलेंस जागरूकता सप्ताह की शुरुआत।
कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक : श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में विजिलेंस जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस वर्ष का थीम है “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी”। इसी कड़ी में सोमवार को कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान ने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, अधिकारियों, गैर-शिक्षक कर्मचारियों और विद्यार्थियों को सतर्कता की शपथ दिलाई।
कुलपति प्रो. धीमान ने कहा कि राष्ट्र की प्रगति के लिए हमें अपनी सोच और व्यवहार में पारदर्शिता लानी होगी। उन्होंने कहा सच्चा नागरिक वही है जो न केवल स्वयं ईमानदार रहे, बल्कि दूसरों को भी ईमानदारी के लिए प्रेरित करे। भ्रष्टाचार सिर्फ एक व्यक्ति या संस्था को नहीं, बल्कि पूरे समाज के विकास को रोकता है। इसलिए हमें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में नैतिक मूल्यों और निष्ठा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय का हर सदस्य इस दिशा में एक आदर्श प्रस्तुत करे। यदि हम सभी अपने कार्यों में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व का भाव रखें, तो विश्वविद्यालय के साथ-साथ समाज में भी सकारात्मक बदलाव आएगा। इस अवसर पर प्रो. शुभा कौशल ने बताया कि विजिलेंस जागरूकता सप्ताह 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक देशभर में मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नागरिकों में ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिकता के मूल्यों को सशक्त करना है। इसी कड़ी में आयुष विश्वविद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, लेख लेखन प्रतियोगिता, संगोष्ठी समेत कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे।
इस अवसर पर आयुर्वेद अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान के प्राचार्य प्रो. आशीष मेहता, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. जितेश कुमार पंडा, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. राजा सिंगला, प्रो. सुनीति तंवर, प्रो. रविंद्र अरोड़ा, प्रो. विदुषी त्यागी, डॉ. सुधीर मलिक, डॉ. सतबीर चावला समेत अन्य उपस्थित रहे।



