उतराखंड: मैदानी इलाकों में भी पहुँची जंगल की आग,

हरिद्वार: उत्तराखंड के  पर्वतीय क्षेत्रों में जंगलों में आग के बाद अब मैदानी इलाकों में भी वनाग्नि की घटनाएं होने लगी है। धर्म नगरी हरिद्वार के पहाड़ भी आग से झुलसने लगे हैं। सोमवार दोपहर 12:00 बजे के करीब चंडी देवी मंदिर के निकट जंगल में आग लग गई तेज हवा के चलते आग काफी लंबी क्षेत्र में फैल गई। आग की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जंगल में लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रही है।

वहीं दूसरी ओर सीमांत के जंगलों की आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को मड़ क्षेत्र स्थित जंगल में आग लग जाने से कई हेक्टेयर वन जलकर राख हो गई। इसके अलावा  नैनीसैनी, चंडाक सहित मूनाकोट से सटे कई इलाकों में जंगल धधक रहे हैं। जंगलों में लग रही भीषण आग से शहर में धुंध फैल छाई है।

नैनीताल पाइंस से सटे जंगलों में सोमवार को आग लग गई। जैसे आग पर काबू पाया तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। नैनीताल अग्निशमन और नैना रेंज के फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शोभायात्रा विवाद पर कांगेस ने उठाए सवाल, गर्वनर को सौपा ज्ञापन,

Mon Apr 18 , 2022
देहरादून: हरिद्वार में धार्मिक शोभा यात्रा में हुए बवाल और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने राज्यपाल गुरमीत सिंह को ज्ञापन दिया और कार्रवाई की मांग की। दूसरी तरफ, मंगलवार को कांग्रेस गांधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन करेगी। सोमवार दोपहर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा […]

You May Like

Breaking News

advertisement