कन्नौज:राजभाषा कार्यान्वयन समिति का हुआ गठन , सौंपी कमान

राजभाषा कार्यान्वयन समिति का हुआ गठन , सौंपी कमान

कन्नौज जनपद में अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया है l कि जनपद में भारत सरकार के गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग के आदेश पर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कन्नौज का गठन किया गया है। जिसकी अध्यक्षता जिला अग्रणी प्रबंधक कार्यालय कन्नौज को सौंपी गई l वर्तमान में समिति के अध्यक्ष एलडीएम अभिषेक सिन्हा तथा समिति के सचिव राजभाषा कार्यान्वयन एवं हिंदी विशेषज्ञ प्रतीक शुक्ला है।।नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, केंद्र सरकार के नगर में स्थित सभी विभाग यथा सभी राष्ट्रीयकृत बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सभी राष्ट्रीयकृत बीमा कंपनी, आयकर विभाग, दूरसंचार विभाग, डाक विभाग, रेल विभाग, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय आदि के विभाग प्रमुख इस समिति के पदेन सदस्य हैं।
यह समिति नगर में राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन का कार्य करेगी तथा भारत सरकार की राजभाषा नीति प्रेरणा, प्रोत्साहन और सद्भाव के आधार पर केंद्र सरकार के कार्यालयों में राजभाषा कार्य हो यह सुनिश्चित करने का कार्य करेगी। समिति के अंतर्गत समय-समय पर प्रशिक्षण, निरीक्षण, प्रतियोगिताएं, कार्यशाला आदि संपन्न की जाएगी तथा छमाही समीक्षा बैठकों के आधार पर राजभाषा कार्यान्वयन के संबंध में आने वाली समस्याओं पर विचार कर उन्हें दूर करने का प्रयत्न किया जाएगा।vसमिति की पहली बैठक ऑनलाइन माध्यम से दिनाक 25.06.2021 को सम्पन्न हुई थी, जिसमें मुख्य अथिति गृह मंत्रालय से सहायक निदेशक नरेंद्र सिंह मेहरा रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या :सोहावल में भाजपा प्रमुख पद उम्मीदवार के ऊपर जानलेवा हमला

Thu Jul 1 , 2021
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या जिले के सोहावल ब्लॉक के प्रमुख पद के उम्मीदवार अनिल कुमार के ऊपर अरकुना चौराहा के पास स्थित निधि ढाबा के करीब बीती बुधवार की रात जानलेवा हमला हुआ  है। आरोप है कि कार सवार लोगों ने अनिल कुमार को जमकर मारा पीटा है। उनकी […]

You May Like

advertisement