श्री जयराम विद्यापीठ में पहुंची हरियाणा सरकार की पूर्व मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी

श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी से लिया आशीर्वाद एवं गीता जयंती की पुरानी यादों को किया याद।
कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 29 नवम्बर : गीता जयंती महोत्सव 2025 के अवसर पर हरियाणा सरकार की पूर्व मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी अचानक श्री जयराम विद्यापीठ में पहुंची। इस मौके पर श्री जयराम विद्यापीठ के ट्रस्टियों एवं गीता जयंती आयोजन समिति के सदस्यों ने पूर्व मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी का स्वागत किया। इस मौके पर हरियाणा पुलिस शिकायत प्राधिकरण की महिला सदस्य एवं राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डा. सुमेधा कटारिया भी मौजूद रही। इस मौके पर पूर्व मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी ने जयराम विद्यापीठ में चल रही कृष्ण चंद्र ठाकुर की भागवत कथा में व्यासपीठ पर आरती की और परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप से आशीर्वाद भी लिया। ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने राज्य सरकार में उर्वशी गुलाटी के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि जयराम विद्यापीठ में गीता जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में उनका विशेष सहयोग रहा है। विद्यापीठ के गीता जयंती कार्यक्रमों की सफलता एवं भव्य स्वरूप प्रदान करने में भी उनका विशेष योगदान है। ब्रह्मचारी ने कहा कि उर्वशी गुलाटी एवं सुमेधा कटारिया दोनों ही जयराम विद्यापीठ परिवार की सदस्य हैं। इस मौके पर थानेसर के विधायक अशोक अरोड़ा, कुलवंत सैनी, केके कौशिक, टेक सिंह, राजेश सिंगला, डीके गुप्ता, पवन गर्ग, यशपाल राणा, पूर्व सरपंच राजेश शर्मा, विनोद कुमार इत्यादि भी मौजूद रहे।
हरियाणा सरकार की पूर्व मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी को सम्मान देते हुए परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी।




