दिनदहाड़े चार नकाब पोश चोरों ने सीढ़ी की मदद से घर में घुसकर मौजूद लड़की को कमरे बंद करके बक्शे में रखे लाखों के जेवर, नकदी लेकर हुए फरार

दिनदहाड़े चार नकाब पोश चोरों ने सीढ़ी की मदद से घर में घुसकर मौजूद लड़की को कमरे बंद करके बक्शे में रखे लाखों के जेवर, नकदी लेकर हुए फरार
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव फरीदापुर रामचरन में दिनदहाड़े चार नकाब पोश चोरों ने सीढ़ी की मदद से घर में घुसकर मौजूद लड़की को कमरे में जबरजस्ती बंद करके बक्शे में रखे लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।करीब एक घंटे तक घर में रहे चोरों के जाने के बाद किसी तरह से कमरे से निकलकर शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठे हुए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल को देखकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गांव फरीदापुर रामचरन निवासी राकेश कुमार मजदूरी करने रोज की तरह चले गए।उनकी पत्नी सरकारी स्कूल में रसोइया होने के कारण वह बेटी प्रभा के साथ खाना बनाने स्कूल चली गई।बेटा खेत से आने के बाद धान कुटाने चक्की पर चला गया।घर पर रूबी अकेली रहकर बर्तन साफ कर रही थी।रूबी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे दीवार से सीढ़ी लगाकर चार नकाब पोश चोर घर के अंदर आ गए।रूबी कुछ समझ पाती उससे पहले घर में घुसे चार लोगों में से दो ने उसके वाल पकड़कर खींचकर जबरजस्ती कमरे में अंदर बंद कर दिया।मैं गेट में अंदर से ताला डाल दिया।दूसरे कमरे घुसकर बक्शे में रखा पांच पैडल वाला मंगलसूत्र ,सोने की एक चैन,कुंडल,एक जोड़ी चांदी की पायल,गुल्लक में रखे दस हजार रुपए, कट्टे में रखे पीतल के बर्तन ले गए।करीब एक घंटे तक घर में तांडव करने के बाद दीवार के बाहर सीढी लगाकर भाग गए।उसी दौरान गांव के दो लोग मजदूरी के पैसे देने आए।तब रूबी ने अंदर कमरे से ही शोर मचाया।आवाज सुनकर दोनों ग्रामीणों ने अन्य लोगों को इकट्ठा करके दरवाजा खोलकर रूबी को बाहर निकाला।तब उसने ग्रामीणों को आप बीती सुनाई।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।दिन दहाड़े घर में घुसकर बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने से समूचे गांव और इलाके में दहशत है।यह घटना से पुलिस की निष्क्रियता साफ साफ दिख रही है।