एंटी क्राइम एंटी ड्रगस (इंडिया) की ओर से परमार्थ भवन में लगाया गया मुफ्त मेडिकल शिविर

एंटी क्राइम एंटी ड्रगस (इंडिया) की ओर से परमार्थ भवन में लगाया गया मुफ्त मेडिकल शिविर

फिरोजपुर 25 सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

एंटी क्राइम एंटी ड्रगस (इंडिया) विंगस की ओर से प्रमार्थ भवन में फ्री मेडिकल चेकअप शिवर लगया गया। जानकारी देते हुए निर्मल जीत अरोड़ा ने बतया कि इस शिविर में बच्चों के विषेश्ग डॉक्टर शील सेठी, डॉ गुरमेज राम गोरया,डॉ जतिंदर कोछड़ ,जॉ नवीन सेठी,डॉ ईशान सेठी व डॉ मनिदर पाल सिंह द्वरा विभिन्न बिमारियां ह्रिदय रोग ,बच्चों की बिमारियां , सकिन , मेडिकल ,व हड्डियों के रोगों के 150 लोगों की जांच की गई ओर जरूतमंद लोगों को मुफ्त में दवाईया भी बांटी गई।

इस मौके पर संस्था की ओर से वरिष्ठ पत्रकारों, धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं डॉक्टरों को उनकी अच्छी सेवाएं देखते हुए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सुरेंद्र मोहन अरोड़ा (चेयरमैन) निर्मल जीत अरोड़ा (नेशनल प्रेसिडेंट) राजीव वधवा, पंकज कौड़ा, नवीन शर्मा, सुरिंदर कुमार, संजय ग्रोवर ,आशू नरूला, दीप्ति गुप्ता गर्ग , अजय मोंगा, राजीव यादव, शिवम अरोड़ा, अशोक बहल सेक्रेटरी रेड क्रॉस ,सचिन नारंग इत्यादि ओर बड़ी संख्या में मरीज उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मां का दूध बच्चों को कुपोषण से बचाता है : शबनम

Sun Sep 25 , 2022
मां का दूध बच्चों को कुपोषण से बचाता है : शबनम हाजीपुर(वैशाली)बाल विकास परियोजना कार्यालय राजापाकर के परिसर में राष्ट्रीय पोषण माह विश्व 2022 एवं पोषण रैली का आयोजन किया गया।मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका उपस्थित हुई।प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शबनम दानापुरी ने कार्यक्रम […]

You May Like

advertisement