आदेश की तरफ से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित,ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक लगाएं जाएंगे नि:शुल्क कैंप : डा. गिल

आदेश की तरफ से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित,ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक लगाएं जाएंगे नि:शुल्क कैंप : डा. गिल।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

अंबाला आदेश : मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल व मैडिकल कॉलेज की ओर से सिख सिनियर सेकेंडरी स्कूल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में डा. प्रीति, डा. ममता, डा. विनीत पंचाल, डा. अखिलेश, डा. प्रिंयका, डा. शिखा व उनकी टीम ने करीब 370 छात्रों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई और दवार्ईयां भी नि:शुल्क वितरित की गई। शिविर की शुरूआत आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा. एच.एस. गिल, एसजीपीसी सदस्य हरपाल सिंह पाली और स्कूल के प्रधान जगमीत सिंह जोश ने की। चेयरमेन डा. एच.एस. गिल ने कहा कि आदेश ग्रुप का प्रयास ग्र्रामीण स्तर पर सशक्त चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाना है और अपने इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आदेश अस्पताल की ओर से निरन्तर स्कूल, कॉॅलेजों व गांवों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। एसजीपीसी सदस्य हरपाल सिंह ने स्कूल में शिविर के आयोजन के लिए आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों से जनता को जहां स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलता है वहीं उनमें रोगों कें प्रति जागरूकता भी आती है। स्कूल की ओर से हरपाल सिंह पाली और प्रधान जगमीत सिंह जोश ने डा.एच.एस.गिल और सभी चिकित्सकों को सम्मानित भी किया। प्रिंसीपल सुखजिन्द्र कौर ने स्कूल की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर प्रिंसीपल सुखजिन्द्र कौर, रीटा शर्मा, डा. सौरभ, अमित ग्रोवर, हरजीत सिंह रत्ता, जीवनजोत सिंह, पाया नविन्द्र सिंह आनंद, अजय कुमार, गुरप्रीत सिंह सैनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में छात्रों के स्वास्थ्य की जांच करते चिकित्सक।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र अमित कुमार ने जीता अंतरराष्ट्रीय हैकथॉन में स्वर्ण पदक, कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई

Mon Dec 5 , 2022
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र अमित कुमार ने जीता अंतरराष्ट्रीय हैकथॉन में स्वर्ण पदक, कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र 5 दिसंबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूआईईटी), के छात्र अमित कुमार ने गौतम बुद्ध […]

You May Like

Breaking News

advertisement