“सूर्यांश प्रांगण में निःशुल्क मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन आज”

“सभी बिमारियों की जांच, उपचार एवं परामर्श के साथ बनाये जाएंगे आयुष्मान कार्ड”

” विभिन्न बिमारियों के विशेषज्ञ करेंगे निःशुल्क जांच एवं उपचार”

जांजगीर: " सूर्यांश मेगा मैडिकल कैम्प एवं कृत्रिम अंगदान शिविर" का आयोजन 18 दिसंबर को प्रातः नौ बजे से सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश प्रांगण, गौरव ग्राम सिवनी में किया गया है जिसमें विभिन्न बिमारियों की जांच एवं उपचार के साथ समुचित दवाओं का वितरण भी किया जाएगा।

      मेगा मेडिकल कैंप में दिल्ली, रायपुर और अन्य महानगरों के कैंसर सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, किडनी एवं पेशाब रोग विशेषज्ञ व अन्य वरिष्ठ एवं अनुभवी विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा कैंसर रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, किडनी रोग एवं अन्य गंभीर बीमारियों का चिकित्सकीय परीक्षण, प्राथमिक उपचार एवं उचित सलाह के साथ समुचित दवाओं का वितरण भी किया जाएगा।

    मेगा मैडिकल कैम्प व कृत्रिम अंग एवं कैलिपर निर्माण शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक के तौर पर दिल्ली एम्स एवं अमृता अस्पताल रायपुर के कैंसर सर्जन विशेषज्ञ डॉ. भरत भूषण खुर्से, डॉ. पुष्पेंद्र पटेल के साथ करूणा श्री केंसर अस्पताल के डॉ. नीलम लदेर एवं डॉ. प्रशान्त कसेर, डॉ. भूपेंद्र कुमार पटेल, स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. पुष्पा खरसन, डॉ. बृजमोहन जागृति, डॉ. मीनू खुर्से के साथ जीवांश अस्पताल कटघोरा के डॉ. सिलेश्वरी कंवर बनर्जी एवं वंदना मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बिलासपुर के डॉ. संतोष उद्देश एवं डॉ. राजेश्वरी उद्देश स्त्री एवं प्रसूति रोगों का परीक्षण एवं उपचार करेंगे। किडनी व पेशाब रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. सत्यदेव शर्मा जांच एवं उपचार करेंगे। 

     इसके साथ ही मेगा मेडिकल कैंप में जनरल फिजिशियन के तौर पर डॉ. अनिल जगत, डॉ. संजय खरसन, एम्स रायपुर के डॉ. अनिल लटियार, डॉ.आलोक मंगलम, डॉ. अनिल बनर्जी, डॉ. रमेश सूर्यवंशी, डॉ. रेशम सिंह रत्नाकर, प्लास्टिक सर्जन डॉ. यतीन्द्र देवांगन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश वस्त्रकार व डॉ. प्रफुल्ल चौहान, किलकारी अस्पताल जांजगीर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश पटेल, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप साहू, जनरल सर्जरी विशेषज्ञ के रूप में सिम्स बिलासपुर में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विनोद तामकनंद, डॉ. यू. के. मरकाम, डॉ. आकाश सिंह राणा, पैथोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. जयपाल सिंह, डॉ. अश्वनी राठौर, मोहित नेत्रालय जांजगीर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.मनोज राठौर नेत्र संबंधी रोगों की जांच एवं उपचार करेंगे।

    इसी तरह दांत के विभिन्न बिमारियों का उपचार दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. व्ही. के. पैगवार, डॉ. सुनील सूर्यवंशी, डॉ. सुशील सूर्यवंशी, डॉ. योगेश कुमार, डॉ. सुरेश प्रभाकर, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. संजय खरे, डॉ. अजय भारती, डॉ. सुरभि भारती, होम्योपैथी विशेषज्ञों में डॉ.विजय आनंद बघेल, डॉ. रथराम पालेकर, डॉ. अरुण कौशिक, डॉ. सुरभि राजगीर, डॉ. शुभांगी राजगीर, डॉ. संतनदास हंसराज के के साथ फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ डॉ. कार्तिक बघेल एवं डॉ. ऋतुराज सिंह सहित अन्य चिकित्सकगण विभिन्न बीमारियों का परीक्षण एवं उपचार करेंगे।

    उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि इस निःशुल्क मेगा मेडिकल कैम्प में सामान्य से लेकर गंभीर बीमारियों का विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा परीक्षण एवं उपचार किया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में इस बार "आयुष्मान कार्ड" बनाने के लिए भी एक स्टाल लगाया जा रहा है जिन नागरिकों का "आयुष्मान कार्ड" नहीं बन पाया है वे आधार कार्ड एवं राशन कार्ड के साथ उपस्थित होकर स्वास्थ्य शिविर में "आयुष्मान कार्ड" बनवा सकते हैं। 

     मेगा मेडिकल कैंप के बाद सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव का आयोजन 24, 25 एवं 26 दिसंबर तक किया गया है जिसमें विगत वर्षों के भांति वृहद कैरियर मार्गदर्शन एवं उन्मुखीकरण,‌ शैक्षणिक गतिविधियों पर आधारित स्टाल, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, शिक्षा एवं संस्कार शोभायात्रा, गीत-संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन, युवा सम्मेलन, युवक युवती परिचय सम्मेलन, जनप्रतिनिधि, सामाजिक पदाधिकारी सम्मेलन, अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मेलन, आदर्श विवाह के साथ अन्य विविध गतिविधियाें के आयोजन की तैयारियां जोरों पर है। इस वर्ष भी उड़ीसा सहित अन्य राज्यों से आए हुए कलाकार महा महोत्सव स्थल का सौंदर्यीकरण एवं साज-सज्जा कर रहे हैं।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री के संदेश को सुनकर ग्रामीणों ने किया आत्मसात, गोठानों में मनाया गया छत्तीसगढ़ गौरव दिवस<br>-- शासन की संचालित योजनाओं की दी गई जानकारी

Sun Dec 18 , 2022
जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा दिए गए वर्चुअल संदेश को ग्रामीणो, किसानो, समूह की महिलाओं, जनप्रतिनिधियों, युवाओं के साथ ही अधिकारी कर्मचारियों ने आत्मसात किया। जिले की गोठानो में 17 दिसंबर को राज्य सरकार के 4 साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement