Uncategorized

गौस ए पाक की यौमे पैदाइश का जशन मनाया

पवन कालरा (संवाददाता)

बरेली : रमज़ान का महीना बरकतों और फज़ीलतो से भरा हुआ है,आज मस्जिद नोमहला शरीफ़ दरगाह नासिर मियाँ पर पीरो के पीर वलियों के सरदार हज़रत शेख अब्दुल कादिर जीलानी गौस ए आज़म की यौमे पैदाइश का जशन मनाया,बाद नमाज़े असर मगरिब बीच नज़र पेश कर मगरिब की आज़ान के बाद सामुहिक रोज़ा इफ्तार किया गया,दरगाह के सज्जादानशीन हज़रत ख़्वाजा सुल्तान अहमद नासरी साबरी की ज़ेरे सरपरस्ती में खादिम सूफ़ी वसीम मियाँ साबरी नासरी ने दस्तरख्वान सजाया।दुआएं खैर में मुल्क व आवाम की सलामती, खुशहाली,बीमारो को शिफ़ा,बेरोजगारों को रोजगार के साथ अमन चैन भाईचारे के लिये खुसूसी दुआ हज़रत सूफी शाने अली कमाल मियाँ साबरी नासरी ने की।इसी कड़ी में जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी ने कहा कि गौस आज़म के फैज़ से गर्दिशे दूर हो जाती हैं हम यह दुआ मांगते है अल्लाह से रमज़ान की बरकतों से हम सबकी आख़िरत और दुनिया बेहतर हो इस मौके पर पम्मी खां वारसी,मुफ़्ती अब्दुल बाकी मरकज़ी,सूफी वसीम मियाँ,मौलाना हसन आदि में यौमे पैदाइश की मुबारकबाद पेश की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button