छात्रायें सोच रचनात्मक रखें तोटेंशन नहीं होगा – पेरेंटिंग कोच मेघा मेहरोत्रा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : सामाजिक संस्था शब्दांगन के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सुभाष नगर पर बंगलौर से आईं पेरेंटिंग कोच मेघा मेहरोत्रा ने छात्राओं को कैरियर काउंसिल की जानकारी देते हुए कहा कि आज कम्प्यूटर का युग है, इसलिए आधुनिक संसाधनों का प्रयोग बहुत सावधानी पूर्वक अपनी शिक्षिकाओं और मां – पिता की देखरेख एवं उनको जानकारी देकर करना चाहिए। छात्राओं को किसी भी बहकावे में न आकर अनुशासन के साथ खेल, पढ़ाई, शिक्षा , विज्ञान, संगीत और तकनीकी ज्ञान को अर्जित करना चाहिए ताकि वो समाज की जिम्मेदार नागरिक बन सकें और अपना सोचा हुआ लक्ष्य पा सकें।
कार्यक्रम का प्रारंभ कु उपासना यादव की सरस्वती वंदना ” हे शारदे मां, अज्ञानता से हमें तार दे मां” से हुआ। वार्डन कमलेश यादव ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।
शब्दांगन के महामंत्री इंद्रदेव त्रिवेदी ने छात्राओं और शिक्षिकाओं को शतप्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई।
पत्रकार सुमित मेहरोत्रा ने लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि इसी मतदान से अच्छी सरकार बनती है, अतः शतप्रतिशत मतदान करना सबकी जिम्मेदारी है।
सामाजिक प्रेरक नकुल मेहरोत्रा ने छात्राओं को व्यक्तित्व निर्माण के प्रेरणादायी सूत्र बताये।
इस अवसर पर कु दुर्गेश और कु राधा ने इंद्रदेव त्रिवेदी द्वारा रचित मतदान संबंधी गीत ” बहुत नुकसान कर लेंगे, अगर ना वोट डालेंगे ” सुनाकर समान बांध दिया।
अंत में इंद्रदेव त्रिवेदी, सुमित मेहरोत्रा, कमलेश यादव और नकुल मेहरोत्रा ने स्मृति चिन्ह, उत्तरीय और सुनहरी माला से पेरेंटिग कोच मेघा मेहरोत्रा का अभिनंदन किया। कु दुर्गेश और कु राधा को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन महामंत्री इंद्रदेव त्रिवेदी ने किया । कार्यक्रम में विशेष सहयोग वार्डन कमलेश यादव, शिक्षिकाओं पूनम मिश्रा, मंजू यादव, सिंधू गंगवार, पारुल अग्रवाल, और नीलम शर्मा का रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रबुद्ध जन सम्मेलन गंगा चरण अस्पताल ऑडिटोरियम में किया गया आयोजित

Sun May 5 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रबुद्ध जन सम्मेलन गंगाचरण अस्पताल ऑडिटोरियम, मैं आयोजित किया गया जिसमेंमुख्य अतिथि बी. एल वर्मा।सहकारिता एवं पूर्वोत्तर राज्यमंत्री, भारत सरकार। प्रमुख रूप से मौजूद रहे मुख्य अतिथि ने चुनाव में जिम्मेदारी से कार्य करने को कहा और वोट प्रतिशत बढ़ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement