भागवत कथा भगवान कृष्ण की सुनाई गोवर्धन लीला , भक्तों ने अमृत रूपी कथा का किया रसपान

✍️ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज । कन्नौज नगर के मोहल्ला कृष्णा नगर गैस एजेंसी रोड पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिन कृष्ण की गोवर्धन लीला का मनमोहक वर्णन किया गया । भक्तों ने कथा में अमृत रूपी रस का रसपान किया । भक्ति भाव से कथा को श्रवण किया । व्यास पीठ पर आचार्य सुरेश चंद्र महाराज जी के मुखारविंद से कृष्ण की गोवर्धन लीला का वर्णन किया था । जस्सी ने बताया इंद्रदेव नाराज हो उन्होंने ब्रज में भारी वर्षा की। जिससे चारों ओर जल ही जल नजर आने लगा । नंद बाबा सहित गांव वासी अपने जीवन को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे । बाल गोपाल कृष्ण कन्हैया ने अपनी एक उंगली से गोवर्धन पर्वत को उठा लिया । 7 दिन तक लगातार बरसात होती रही प्रभु ने 7 दिन तक गोवर्धन पर्वत के नीचे सभी नंद बाबा सहित गांव वासियों को आजीवन सुरक्षित रखा । भगवान कृष्ण ने इंद्र देव के अहंकार को नष्ट कर दिया । गोवर्धन पूजा के दौरान श्रद्धालु भक्तों ने भगवान के भजन के नाम पर झूम उठे । सभी गांव वासियों ने 56 प्रकार के विरुद्ध बनाकर गोवर्धन महाराज की पूजा की । कथा सुन सभी भक्त भावविभोर हो गए । श्रीमद् भागवत कथा में भगवान की भक्ति भाव से रमणीय कथा का वर्णन किया गया । सभी ने अमृत रूपी कथा का रसपान किया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विद्यालय में कैंप लगाकर लगाया कोरोना टीका

Thu Nov 25 , 2021
✍️ संवाददाता प्रशांत त्रिवेदीकन्नौज । जनपद कन्नौज पचोर गांव के प्राथमिक विद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन का कैंप लगाया गया । जिसमें वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों का ताता लग गया। कैंप में प्रथम व दूसरा डोस भी लगाया गया । सरकार की मंशा के अनुसार कोई भी वैक्सीन से वंचित […]

You May Like

advertisement