दर्जी आर्टिजन विकास समिति को अविलंब लागू करे सरकार : भारती

दर्जी आर्टिजन विकास समिति को अविलंब लागू करे सरकार : भारती

इदरीसिया दर्जी बिरादरी को अधिकार से वंचित करने की साजिश : अमजद अली

हाजीपुर(वैशाली)इदरीसिया (दर्जी) फेडरेशन वैशाली के तत्वावधान में जिले के महनार बाजार के नया टोला स्थित कुशवाहा धर्मशाला परिसर में इदरीसिया दर्जी अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महनार नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद अमजद अली इदरीसी व संचालन अब्दुल गफ्फार ने की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी साजिश के तहत बिहार में इदरीसी दर्जी बिरादरी को आरक्षण की सूची में सिर्फ दर्जी लिख दिया गया है।जिससे बिहार के लाखों इदरीसिया दर्जी जाति को भविष्य में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।इसके लिए हम सरकार से मांग करते हैं कि इस गलती को अविलंब सुधार किया जाए।अगर नहीं किया जाता है तो हम सरकार के विरोध में न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।इन्होंने कहा कि यह वैशाली की धरती है जहां से सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद हो चुकी है।पूरे दुनिया को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने वाली वैशाली के लोग काफी क्रांतिकारी हैं।इदरीसिया दर्जी बिरादरी को आरक्षण दिलाने के लिए सबसे ज्यादा कुर्बानी वैशाली जिले के लोगों ने दी है।आगे भी जरूरत पड़ेगी तो यहां के लोग पीछे नहीं हटेंगे।श्री भारती ने बिहार सरकार से वर्षों से गठित दर्जी आर्टिजन विकास समिति को अविलंब जमीन पर उतारकर लागू करने,सदियों से उपेक्षित इदरीसी दर्जी जाति को सत्ता में भागीदारी देने,इदरीसिया दर्जी को आरक्षण सूची में इदरीसिया दर्जी लिखने आदि समेत अन्य मांग जोरदार तरीके से की।वहीं वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के उत्तर बिहार के अध्यक्ष लाल मोहम्मद इदरीसी,वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन पटना के प्रमंडलीय अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल आलम अंसारी,इंसाफ मंच वैशाली के जिलाध्यक्ष राजू वारसी,मौलाना मोहम्मद सुल्तान,मोहम्मद एकबाल,मोहम्मद हबीब इदरीसी भिखनपुरा बिलट चौक,मोहम्मद मोजीम गंज महनार आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद अमजद अली इदरीसी ने कहा कि एक साजिश के तहत बिहार सरकार के द्वारा आरक्षण सूची में इदरीसिया दर्जी जाति को सिर्फ दर्जी लिख दिया गया है जिससे इस जाति को अधिकार से वंचित करने की कोशिश है।सरकार को चाहिए कि इसे अविलंब सुधार करे नहीं तो यह बिरादरी आंदोलन करने को बाध्य होगी।इन्होंने सभी लोगों का महनार में आने के लिए आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में मोहम्मद तस्लीम,मोहम्मद जाबिर,मोहम्मद वसीम रजा उर्फ पिंकू,मोहम्मद अख्तर पप्पू,मोहम्मद शाहिद जमाल,मोहम्मद मुमताज,मोहम्मद अब्बास,जमशेद आलम,मोहम्मद लियाकत,मोहम्मद मुन्ना,मोहम्मद शकील आदि समेत दर्जनों लोग उपस्थित हुए।अंत में संचालन कर रहे अब्दुल गफ्फार इदरीसी ने सभी को शुक्रिया के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवियों ने समां बांधा वही दिग्गज हुए पीलीभीत रत्न 2023 एवं सम्मान से सम्मानित-- जीतेश राज नक्श तथा डॉ. रजनीश सक्सेना

Sun Feb 5 , 2023
अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवियों ने समां बांधा वही दिग्गज हुए पीलीभीत रत्न 2023 एवं सम्मान से सम्मानित– जीतेश राज नक्श तथा डॉ. रजनीश सक्सेना दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : हिन्दी साहित्य भारती एवं माँ गंगा बचाओ वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में अखिल भारतीय विराट कवि […]

You May Like

Breaking News

advertisement