रोज़गार गारंटी को समाप्त कर रही है सरकार – अरुण द्विवेदी

रोज़गार गारंटी को समाप्त कर रही है सरकार
ग़रीबों के रोज़गार गारंटी को भाजपा ने छिन लिया– अरुण द्विवेदी
आज दिनाँक – २२ दिसंबर दिन सोमवार को ज़िला कॉंग्रेस कमेटी चंदौली व शहर कॉंग्रेस कमेटी मुगलसराय के संयुक्त तत्वाधान में ज़िलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोज़गार गारंटी योजना का नाम बदलकर उसको समाप्त किये जाने के विरूद्ध कॉंग्रेस जनों ने पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन में मौजूद उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के महासचिव व अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के सदस्य श्री देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि मनरेगा कॉंग्रेस सरकार द्वारा,देश के मज़दूरों, ग़रीबों के कल्याण के लिये बनाई गई,विश्व की सबसे बड़ी जन कल्याणकारी योजना है।जिसको भाजपा सरकार नाम बदलने के बहाने समाप्त कर रही है।जिससे भाजपा सरकार का ग़रीब मज़दूर विरोधी चेहरा उजागर होता है। मनरेगा का नाम बदलने के साथ ही महात्मा गाँधी की हत्या करने वाली विचारधारा दूसरी बार गाँधी की हत्या का प्रयास कर रही है, लेकिन इन नफ़रती विचारधारा के लोगों को समझना चाहिये कि महात्मा गाँधीं भारत सहित दुनिया के लोगों के दिलों में बसते हैं।
साथ ही कहा कि मनरेगा जो केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना थी,अब नई योजना के तहत उसमें ४०% धन राज्यों को देना होगा।अब जहाँ कई राज्य पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं वहाँ कर्ज़ से बचने के लिए या आर्थिक बोझ के चलते मनरेगा के बजट में कटौती स्वाभाविक है, जिससे स्वतः ही यह योजना खटाई में चली जायेगी।
धरना- प्रदर्शन को संबोधित करते हुवे ज़िलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा को निरस्त करने का निर्णय एक अत्यंत चिंताजनक व सुनियोजित कदम है। यह कोई सामान्य विधाई प्रक्रिया नहीं है, यह एक ऐतिहासिक अधिकार आधारित जन क़ानून को कमजोर करने और भारत के सबसे ज़्यादा लोकप्रिय कल्याणकारी योजना से महात्मा गाँधी के नाम व मूल्यों को मिटाने का सोचा समझा राजनीतिक प्रयास है।मनरेगा जन आंदोलनों से जन्मा क़ानून है, जो हर हाँथ को काम दो- काम का पूरा दाम दो के वादे को मज़बूत करता है। लेकिन भाजपा सरकार महात्मा गाँधी जी का नाम हटाने के बहाने इस क़ानून को ही समाप्त कर रही है।अब ग़रीबों को रोज़गार गारंटी के अधिकार को कमजोर कर दिया गया है और केंद्र की सरकार भी अपनी पूर्ण ज़िम्मेवारी से पीछे हट गई है।
शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि सरकार गरीबों का हक और अधिकार खत्म करना चाहती है लेकिन हम कांग्रेस के लोग सरकार के इस कदम का पुरजोर विरोध करते रहेंगे। उक्त कार्यक्रम में सर्वश्री मधु राय सतीश बिंद गंगा प्रसाद राजेंद्र गौतम रजनी कांत पांडे रामा नंद यादव दया राम पटेल जीके पाण्डेय दिलीप यादव शाहिद तौसीफ राम मूरत गुप्ता बदरुद्वजा अंसारी गुलाब राम श्रीकांत पाठक राकेश सिंह राकेश पाठक चन्द्र शेखर तिवारी मदन लाल अखिलेश पाण्डेय श्री प्रकाश मिश्रा असगर अली विवेक सिंह रमेश बिंद नरेंद्र सिंह अनिल श्रीवास्तव पंकज तिवारी संतोष चौबे मुकेश नंदन अमरदेव राम शमशेर खा रमेश पांडे अनवर सादात राकेश चौधरी संजीव तिवारी संतोष चौबे रियाजउद्दीन इक़बाल अहमद सहित सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने किया और संचालन शिवेंद्र मिश्रा ने किया।




