कन्नौज : गड्ढा मुक्त सड़कों को लेकर सरकार के वादे हवा हवाई , सड़क बनी गड्ढा युक्त

गड्ढा मुक्त सड़कों को लेकर सरकार के वादे हवा हवाई , सड़क बनी गड्ढा युक्त
✍️ कन्नौज रिपोर्टर प्रशांत त्रिवेदी
कन्नौज। सड़क पर गड्ढे को लेकर सरकार ने सड़क गड्ढा मुक्त करने की बात कही थी ।सरकार के दावे हो रहे हवा हवाई। गड्ढा युक्त सड़कें सड़कों पर आज भी देखी जा सकती है। अधिकारियों के कानों में नहीं पहुंच रही सरकार की आवाजें। प्रदेश सरकार द्वारा जांच फरमान जारी किया गया था । कि 15 नवंबर तक सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जानी चाहिए। वही जिले में बैठे आला अधिकारी के कानों में जूं तक नहीं रेंगी और सड़कों का हाल बद से बदतर होता चला जा रहा है। इस पर गुजरने वाली वाहनों से लेकर पैदल सवारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । उखड़ चुकी पूरी सड़कें अब चलने युक्त नहीं रहे हैं। जहां जनपद ने विकास के लिए वोट किया था और तीन विधायक विधानसभा के लिए भेजे थे और एक सांसद लोकसभा के लिए वही जिले में राज मंत्री का दर्जा लेकर सदर विधायक द्वारा अधिकारियों के साथ विकास कार्य के लिए मंत्रणा हुई पर अधिकारियों पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है और जिसका दुख दर्द जनता भुगत रही है। जिले में सड़कों की दशा इस कदर खराब हो चुकी है कि इस पर चलने वाले कई लोग अपनी जिंदगी गवा चुके हैं। गड्ढा युक्त सड़कों पर चलना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन हो रहा है। सड़कों की दशा और दुर्दशा बेहद खराब है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज: <em>फार्मासिस्ट बैड पर भर रहे खर्राटे, वार्ड बॉय लगा रहे इंजेक्शन</em>

Sat Nov 12 , 2022
फार्मासिस्ट बैड पर भर रहे खर्राटे, वार्ड बॉय लगा रहे इंजेक्शन✍️, जलालाबाद कन्नौज संवाददाता मतीउल्लाहकन्नौज । सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को दोपहर स्वास्थ्य विभाग की हकीकत परखने के लिए नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनौगी की […]

You May Like

Breaking News

advertisement