श्री अग्रवाल सभा का भव्य हरियाली तीज मेला 27 को

- मेला क्वीन, मिस मेला क्वीन, मेहंदी, कला आदि प्रतियोगिताओं में महिलाओं को मिलेगा प्रतिभा प्रद्धर्शन का अवसर..
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी रजि. के द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर स्थित श्री रामकथा स्थल पर 27 जुलाई को दोपहर 2 बजे से भव्य हरियाली तीज मेला आयोजित किया जा रहा है।
मेले के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मा० राजेश अग्रवाल जी, विशिष्ट अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उ०प्र० शासन डा. अरूण कुमार जी व राजश्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन से श्रीमती मोनिका अग्रवाल जी रहेंगी।
अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि अग्रवाल सभा अग्र समाज को एकत्र करने के लिए सतत प्रयासरत है इसी कड़ी में भगवान शिव व माता पार्वती के प्रेम के प्रतीक त्यौहार हरितयाली तीज के अवसर पर विशाल हरियाली तीज मेला आयोजित किया जा रहा है जिसमें महिलाओं व बच्चों को तीज उत्सव मनाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। महिलाओं के लिए हैंडीक्राफ्ट,होम डेकोरेशन आदि आकर्षण स्टॉल भी मेला परिसर में लगाए जा रहे हैं।
संरक्षक एड़. अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि तीज मेले में नये अंदाज के साथ महिलाओं के लिए हैण्डीक्राफ्ट मेले का मुख्य आकर्षण बच्चों के लिए झूले, मिकी माउस व विशाल फूड प्लाजा लगाया जा रहा है। महामंत्री एड़ दिनेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि मेहंदी, कला, गुप्र सांस्कृतिक डांस, फैन्सी ड्रेस, म्यूजिकल चेयर, लांग एवं हैल्थी हेयर, पारम्परिक वेशभूषा प्रतियोगिता, स्पॉट ईवेंट, लकी ड्रा आदि प्रतियोगितायें मेलें में आयोजित की जायेंगी। मीडिया प्रभारी एड़. हर्ष कुमार अग्रवाल ने बताया कि मेला क्वीन व मिस मेला क्वीन प्रतियोगिताओं में युवतियों व महिलाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलेगा, विजयी प्रतियोगी को पुरुस्कार देकर व ताज पहनाकर सम्मानित किया जायेगा। प्रतियोगिताओं के रजिस्ट्रेशन दोपहर 2 बजे से शुरू हो जाएंगे, ग्राउण्ड प्रतियोगितायें दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक सम्पन्न की जायेंगी उसके बाद स्टेज प्रतियोगितायें शुरू की जायेंगी, प्रोफेशनल प्रतिभागी मान्य नहीं होंगे। मेला संयोजक डॉ. आरती गुप्ता, डॉ. नीरू अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल बनायें गये है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल (जल निगम), वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द कुमार गोयल, मनीष अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, पराग अग्रवाल, राज कुमार अग्रवाल (हाथरस वाले), श्वेता अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।