ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, कुरुक्षेत्र का शानदार परीक्षा परिणाम

ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, कुरुक्षेत्र का शानदार परीक्षा परिणाम।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र, 29 मार्च : ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, कुरुक्षेत्र ने कक्षा नर्सरी से 9वीं एवं 11वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
प्राथमिक कक्षाओं (1 से 5) में A1 ग्रेड प्राप्त करने वाले छात्र क्रमशः कक्षा 1 से 5 तक के कई विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर A1 ग्रेड हासिल किया। ग्रेड-1 से रेयान, समरदीप, तनिष्का, यशिका, युगम, युविका, आरव, रीत, रणदीप, अक्षय, दुष्यंत, जसनूर, युगम, ग्रेड-2 से आद्विक, आराध्या, अनिरुद्ध, अथर्व, अवनीत, दिलप्रीत, दिवरूप, गुकिरत, गुरमान कौर, कृष्णा, रुबल, समायरा, सरांश, सर्ताज, ग्रेड 2-B से आर्यन गिल, अविरल, अयान गोयल, अवनीति, इनाया, नक्ष, पारी, पिहू, सूर्यांश, यशिका, ग्रेड-3 से राघव, शायला, दिलप्रीत, गिरिशा, अर्शिया, मनकिरत, आरना शर्मा, दृष्टि, गुर्बानी, अक्षित,आर्यन, विहान, अन्या, चिराग ग्रेड-4 से आहान, आध्या, जसकिरत, जिश्विखा, कैविन, खुषविका, मंवय, वाशवि, सारांश
ग्रेड-5 से गणिश्का, ग्रेसी, ग्लोरी, खिलेेश, ऋद्धि, ग्रेड-6A से मन्नत (प्रथम), एकमदीप सिंह (द्वितीय), पावनी (तृतीय), ग्रेड-6B से हरवाहेरूप (प्रथम), जैस्मीन (द्वितीय), नवजोत (तृतीय), ग्रेड -7 से जसमन (प्रथम), आरवी और लवलीन (संयुक्त द्वितीय), रिया (तृतीय), ग्रेड-8A से जस्मिन (प्रथम), वंश (द्वितीय), हंशिका (तृतीय), ग्रेड-8B से शायशा (प्रथम), हिमांशी (द्वितीय), गुंतास और हरप्रीत (संयुक्त तृतीय), ग्रेड -9A से रसमीत (प्रथम), आइशी (द्वितीय), निकुंज नैन (तृतीय), ग्रेड- 9B से अशमीत (प्रथम), भानुज (द्वितीय), अमनदीप (तृतीय), ग्रेड-11 (मानविकी) से ऋधिमा (प्रथम), प्रभनूर और सच (संयुक्त द्वितीय), जानवी (तृतीय), ग्रेड-11 (विज्ञान) से कीर्ति (प्रथम), मनुज (द्वितीय), मंजोत सैनी (तृतीय), ग्रेड-11 (वाणिज्य) से विश्व (प्रथम), गुंजन (द्वितीय), जैनिश (तृतीय) आदि स्थान प्राप्त किए।
प्रधानाचार्या डॉ० सुमिता ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व उपाधियां अपने हाथों से प्रदान की
और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि, “यह सफलता बच्चों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।” प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता ने कहा, “हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। यह परिणाम हमारे विद्यालय के शैक्षिक स्तर की साख को और मजबूत करता है।”उन्होंने सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों का सत्र के सफलतापूर्वक समापन के अवसर पर हार्दिक धन्यवाद किया और हौसला अफजाई की।