ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल ने स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति विद्यार्थियों को किया जागरूक

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 94161 91877
कुरुक्षेत्र, 20 जुलाई : ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में शनिवार को शो एंड टैल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्री नर्सरी से के जी तक के बच्चों ने भाग किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने हेल्थ एंड हाइजीन थीम पर विभिन्न प्रकार के चार्ट, पोस्टर, खिलौने प्रयोग किया और साथ में उनके उपयोग के बारे में बताया ।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को अच्छे स्वास्थ्य और स्वच्छता की बुनियादी आदतों के महत्व को समझाने और उन्हें अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना था। इस प्रतियोगिता में कक्षा पी पी 1 से प्रिशा ने प्रथम, प्रतीत ने द्वितीय और नमशया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पी पी 2 से नैवेदया ने प्रथम, सवरीन ने द्वितीय और तनिष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा पी पी 3 से केलवी ने प्रथम, जेसिका ने द्वितीय और बानी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मिस सुजाता ने इस प्रतियोगिता में मुख्य जज की भूमिका निभाई और मिस सिमरन, इशू और पूजा ने बच्चों को विभिन्न विषयों पर तैयार किया।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. सुमिता ठाकुर ने उनके प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के अध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताएं छोटे बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए आवश्यक है।