प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर मे गुप्ता परिवार ने करवाया सत्संग
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर मे गुप्ता परिवार ने करवाया सत्संग
अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों ने गाए भजन
(पंजाब)फिरोजपुर 26 जनवरी {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
फिरोजपुर शहर प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर, बाजार राम सुख दास मे प्रोफेसर कालोनी निवासी मोहित गुप्ता परिवार ने परमेश्वर से परिवार की सुख,समृद्धि, बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए भजन सत्संग का आयोजन करवाया जिसमे भारी संख्या मे नगर निवासियों ने भाग लिया, पण्डित राजेश वासुदेवा, प्रिन्स चावला, मास्टर सक्षम बजाज व सचिन नारंग ने सुन्दर भजन गाए सत्संग मे राजेश वासुदेवा ने आए भक्तो को बताया बसंत पंचमी आ रही इस दिन सुबह माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करनी, चाइना डोर का बहिष्कार करना है, नशों से दूर रहना है, दिन त्यौहार नाम जप सिमरण के लिए बनाए इस दिन नशा नहीं करना सत्संग मे लोकेश तलवाड़, अरुणा तलवाड़ की वर्षगांठ प्रभु के साहमने एक दूसरे माला पहना कर मनाई फूल बरसाए सभी ने परिवार को बधाई दी सत्संग मे उपस्थित – मुख्य पुजारी सत्यदेव भारद्वावाज, राजेश सचदेवा, कुलवंतराय सलूजा, गतिन्दर कमल,सुनीलजीत सनी जंडियाल, दीपक जोशी, गुलशन चावला,मोहित गुप्ता, अनू गुप्ता, अलका गुप्ता, आनंदी गुप्ता, तनवी गुप्ता, आदित्य गुप्ता, प्रवेश कुमार, प्रदीप कुमार,अजय ग्रोवर, संजीव हांडा व अविकांत धवन (ऑस्ट्रेलिया से) आए अमृत वेला सदस्यों ने फूलमाला पहना माँ भगवती का आशीर्वाद स्वरूप चुनरी पहना सभी का स्वागत किया!