ग्वालियर मध्यप्रदेश:नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक अनिल शर्मा ने शनिवार को अपना किया कार्यभार ग्रहण

ग्वालियर रेंज की नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक अनिल शर्मा ने शनिवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। आईजी अनिल शर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता अपराधों को रोकने की होगी। खासकर मिसिंग बच्चियों के बारे में तत्परता से खोजबीन करना एवं जहरीली और अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह से नकेल कसना इसमें शामिल है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधियों में पुलिस संवेदनशीलता से काम करेगी और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को ना सिर्फ गिरफ्तार करेगी बल्कि उन्हें पर्याप्त सबूतों के साथ न्यायालय में पेश करेगी जिससे उनकी ट्रायल जल्द हो सके और उन्हें सजा मिल सके। उन्होंने कहा कि जो सीसीटीवी कैमरे थानों के खराब हैं उन्हें भी सुधरवाया जाएगा। इसके अलावा सूदखोरी के प्रकरणों में भी प्रभावशाली कार्रवाई की जाएगी। वही मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके नेक्सस को खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से रेंज में लागू हो इसके प्रयास किए जाएंगे। जहां तक साइबर क्राइम का सवाल है तो पुलिस समय-समय पर उनके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करती रहती है। साइबर का उपयोग बढ़ने के साथ ही उसे संबंधित अपराध भी बढे़ हैं लेकिन पुलिस की कोशिश होगी कि साइबर अपराधियों को जल्द से जल्द ट्रैक करके उन्हें उनके असली मुकाम तक पहुंचाया जा सके। नवागत आई जी शर्मा ने कहा कि पुलिस थानों में आम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार हो इसको सुनिश्चित किया जाएगा। शहर के बाजारों में जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं उन्हें परीक्षण किया जाएगा और जहां खराब है उन्हें भी दुरुस्त कराया जाएगा। ताकि अपराधियों के बारे में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिल सके।

ग्वालियर से जिला रिपोर्टर विनय त्रिवेदी कैमरामैन विक्की खान की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: कठिन ट्रेनिंग के बाद भारतीय सेना के हिस्सा बने 233 जवान,

Sat Jan 22 , 2022
लैंसडौन:‘कदम-कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा ये जिंदगी है कौम की तू कौम पे लुटाए जा…’ सेना गीत की स्वर लहरियों के बीच गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के 233 रिक्रूट शनिवार को भारतीय थल सेना का हिस्सा बन गए। रिक्रूटों ने देश की आन, बान व शान को […]

You May Like

Breaking News

advertisement