हरियाणा:सत्य प्रकाश गुप्ता ने श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत का प्रधान बनने के बाद सबसे पहले महाराजा अग्रसेन को किया नमन

सत्य प्रकाश गुप्ता ने श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत का प्रधान बनने के बाद सबसे पहले महाराजा अग्रसेन को किया नमन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

पूरे समाज को लेकर चलेंगे साथ, महाराजा अग्रसेन का करेंगे अनुसरण: सत्य प्रकाश गुप्ता।
श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान बनने के बाद सत्य प्रकाश गुप्ता ने किया समाज के लोगों का धन्यवाद।

कुरुक्षेत्र, 21 नवम्बर : श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत कुरुक्षेत्र के त्रिवार्षिक चुनावों में प्रधान चुने जाने के बाद सत्य प्रकाश गुप्ता ने सबसे पहले मोहन नगर चौक पर अपने समर्थकों एवं समाज के गणमान्य लोगों के साथ पहुंच कर महाराजा अग्रसेन को नमन किया। इस के उपरांत समाज के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलते हुए महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों का अनुसरण करेंगे। साथ ही चुनाव में अपनी विजन के साथ लक्ष्यों एवं संकल्प पूरे करेंगे। अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नेता जंग बहादुर सिंगला ने बताया कि अग्रवाल पंचायत के चुनाव में सत्य प्रकाश गुप्ता प्रधान, प्रदीप सिंगला उप-प्रधान, गौरव सिंगला महासचिव, कपिल मित्तल कोषाध्यक्ष और दीपक सिंगला सह-सचिव चुने गए हैं। साथ ही नए कार्यकारिणी सदस्यों में राजकुमार मित्तल, अशोक गर्ग, भरत लाल, अंशुल बंसल, राजेश्वर गोयल, विनोद गर्ग और अश्वनी जिंदल शामिल हैं। नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष कपिल मित्तल ने बताया कि सबसे अग्रवाल समाज के लोगों के साथ प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने मोहन नगर स्थित महाराजा अग्रसेन चौंक पर अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया और ऐलान किया कि वे अपना एक एक संकल्प पूरा करेंगे। इसके पश्चात समर्थकों द्वारा महाराजा अग्रसेन के जयकारे लगाए गए और आतिशबाजी की गई। अग्रसेन चौंक से गाडियों का काफ़िला थानेसर की अग्रवाल धर्मशाला पहुंचा जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। अग्रवाल धर्मशाला पहुंचते ही प्रधान व विजयी पदाधिकारियों ने पूरे अग्रवाल समाज के लिए काम करने की बात कही और विश्वास दिलाया कि वे सभी को साथ लेकर चलेंगे। सत्य प्रकाश गुप्ता ने विरोधी पक्षों को भी साथ मिलकर काम करने की अपील करते हुए कहा कि चुनावी परिणाम को भूलकर सब मिलकर अग्रवाल समाज के लिए कुछ ऐतिहासिक करने के लिए एकजुटता बनाए रखें। इस अवसर पर महादेव मोहल्ला स्थित जंग बहादुर सिंगला के निवास पर धन्यवादी बैठक में श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत कुरुक्षेत्र के पूर्व प्रधान चंद्रभान गुप्ता, राजेश सिंगला, मित्रसेन गुप्ता, डा.एच.सी.बंसल, रतन लाल बंसल, राजन गुप्ता, धर्मपाल सिंगला, रमेश गर्ग, ओम प्रकाश सिंगला, हुकम चंद गर्ग, वीरेंद्र गर्ग एडवोकेट, अरुण गर्ग, मुनीश मित्तल, चंद्रमोहन सिंगला, विजय गर्ग, विनय गुप्ता, अविनाश गुप्ता और विनोद गर्ग सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। नव निर्वाचित प्रधान ने कहा कि अग्रवाल समाज में एकता एवं प्रत्येक अग्रवाल बंधु की श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के कार्यों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना। समाज के ज़रूरतमंद परिवारों के बच्चों को शिक्षा के लिए हर दृष्टि से पूर्ण सहयोग। गांव दबखेड़ी में शीघ्र ही नर्सिंग कॉलेज का निर्माण एवं संचालन। समाज के ज़रूरतमंद परिवारों की कन्याओं के विवाह में बिरादरी की तरफ से हर संभव सहयोग। समाज की ज़रूरतमंद विधवाओं को मासिक पेंशन की व्यवस्था। समाज के बुजुर्गों का पूर्ण सम्मान एवं समय-समय पर सहयोग किया जाएगा। श्री अग्रसेन यूथ एसोसिएशन एवं अग्रसेन महिला संघ का पुनर्गठन करना। महाराजा अग्रसेन जयंती एवं अन्य धार्मिक और राष्ट्रीय त्यौहारों को सामाजिक तौर पर मनाना जिसमें नगर के प्रत्येक अग्रवाल परिवार की भागीदारी होगी। वर्ष में दो बार निशुल्क अग्रोहा धाम यात्रा का प्रबंध करना। कुरुक्षेत्र में कार्यरत राजकीय एवं प्राइवेट अग्रवाल कर्मचारियों की सेवा कर रही संस्था का सम्मान एवं सहयोग करना। धर्मशालाओं व संस्था द्वारा संचालित स्कूलों में अग्रवाल समाज को प्राथमिकता देना। संस्था की प्रत्येक गतिविधि एवं कार्यों में पारदर्शिता लाना। संस्था के संविधान में संशोधन कर बेहतर बनाना। नगर में लाला लाजपत चौंक का निर्माण करवाना। नगर के सैक्टर क्षेत्र में भव्य अग्रवाल भवन का निर्माण कराना। समाज के ज़रूरतमंद लोगों का 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा करवाना। प्रत्येक 6 महीने में संस्था का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करना और सारे समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न समितियां, संरक्षक मंडल व बुद्धिजीवी सैल इत्यादि का गठन करना है।
महाराजा अग्रसेन चौक पर नवनिर्वाचित प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता एवं उनके समर्थक।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा:जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने मुख्यमंत्री के आगमन का किया स्वागत

Tue Nov 22 , 2022
जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने मुख्यमंत्री के आगमन का किया स्वागत। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 23 नवम्बर को मुख्यमंत्री धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की संस्थाओं से मिलने पहुंच रहे हैं।थानेसर के विधायक, कुरुक्षेत्र के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने दी सुचना। कुरुक्षेत्र, 21 नवम्बर : […]

You May Like

Breaking News

advertisement