रोटरी क्लब मोगा स्टार द्वारा लगाया दो दिवसीय को-वैकसीन कैंप हुआ: संपन्न

*रोटरी क्लब मोगा स्टार द्वारा लगाया दो दिवसीय को-वैकसीन कैंप हुआ: संपन्न

मोगा, 1 अप्रैल (शालीन शर्मा, जिला संवाददाता, मोगा):-

शहर के समाज भलाई के कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था रोटरी क्लब मोगा स्टार की तरफ शाम नर्सिंग होम एवं हार्ट सैंटर रेलवे रोड मोगा में लगाए गए दो दिवसीय को वैकसीन कैंप आज संपन्न हुआ। आज के कैंप की शुरूआत मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन प्रवीण गर्ग ने को- वैकसीन का टीका लगाकर की। इस मौके पर रोटरी क्लब मोगा स्टार के अध्यक्ष रोटेरियन कुलदीप गर्ग, सेक्रेटरी अमृत गोयल, राजीव मित्तल प्रोजेक्ट चेयरमैन चंदन गोयल, रोटेरियन विनय कुमार पूर्व प्रधान, रोटेरियन डा. सीमांत गर्ग चरणदीप अरोड़ा सिमरजीत अरोड़ा तथा अन्य क्लब के सदस्य उपस्थित थे। आज के कैंप में माहिर रमेश कुमार चावला की ओर से तकरीबन 250 के लगभग लोगों को मुफ्त को- वैकसीन के टीके लगाए। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन प्रवीण गर्ग ने रोटरी क्लब मोगा स्टार की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरे चरण को बढ़ने से रोकने के लिए लगाए गए को-वैकसीन कैंप की सराहना करते हुए अन्य क्लबों को भी इस प्रकार के कैंपों का आयोजन करने को प्रेरित किया। उन्होंने शहर निवासियों को कोविड-19 की पालना करते हुए सामाजिक दूरी बनाकर रखने व समय-समय पर हाथों को सैनीटाइज करने को प्रेरित किया। इस मौके पर रोटरी क्लब मोगा स्टार के अध्यक्ष रोटेरियन कुलदीप गर्ग व सचिव अमृत गोयल ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज भलाई के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है। उन्होंने कहा कि क्लब की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के कैंपों का आयोजन निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर डा. सीमांत गर्ग ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना माहमारी का जो दूसरा फेस चल रहा है इससे बचना बहुत ही जरूरी है। जिसके लिए मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाकर रखना अथवा कोरोना वैकसीन लगवानी चाहिए तथा यदि जरूरी हो तो वह घर से बाहर निकले, नहीं तो घर में रहकर ही इस बीमारी से बचना चाहिए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वारटनगंज के अधीन पड़ते 5 पटवार सर्कल का कंप्यूटरीकरण ना करने पर आरटीआई एक्टिविस्ट ने खड़े किए सवाल

Thu Apr 1 , 2021
वारटनगंज के अधीन पड़ते 5 पटवार सर्कल का कंप्यूटरीकरण ना करने पर आरटीआई एक्टिविस्ट ने खड़े किए सवाल मोगा 01 अप्रैल (शालीन शर्मा, जिला संवाददाता, मोगा) – मोगा तहसील के अधीन पड़ते 55 पटवार सरकलो को 8 साल पहले ही आनॅलाइन कर दिया गया था। मामले में बड़े स्तर पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement