हजरत शाह दुल्हे मियां बाबा के उर्स हुआ आगाज

हजरत शाह दुल्हे मियां बाबा के उर्स हुआ आगाज
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : आप को बताते चले हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही हर्षोल्लास से हजरत शाह दूल्हे मियां बाबा का किला सिटी स्टेशन रोड पर उर्से पाक आगामी 20, /21/22/23/ मई 2025 मनाया जाएगा इस अवसर पर 20 मई को बाद नमाज़े इशा को मिलादे पाक महफिल सजेगी उसके बाद 21,22,23,मई को कव्वालियों का प्रोग्राम होगा जिसमे दूर दराज से कववाल तशरिफ ला रहे है आने वाले कववालो के
नाम दिलबर सुल्तानि आंवला,
,जावेद मलिक सितारगंज,
,फैज, उवैस रामपुर, ,हसिम मियां*, नैनीताल से उसके बाद 24 मई 2025 को सुबाह 10-30 बजे कुल शरीफ कि रस्म अदा की जायेगी उसके बाद सभी कार्यक्रम का समापन होगा इस मोके पर सभी कार्यक्रम कि जानकारी देते हुए वसीम ने बताया सभी कार्यक्रम दरगाह परिसर पर होंगे। इस मौके पर किलो उपस्थित रहेंगे नत्थू भाई भईये भाई डमपि भाई शान भाई फईम भाई गुलजार भाई मौजूद रहे।